बिहार के बेतिया जिले में बीते 36 घंटे के अंदर 5 लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत के बाद सनसनी फैल गई है. लोरिया प्रखंड के मठिया पंचायत में दो दिनों के भीतर 5 लोगों की जान गई है. मृतकों में ज्यादातर लोग 30 से 40 साल की उम्र के लोग हैं.
इन मौतों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों और मेडिकल टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है. सिविल सर्जन डॉ. मुर्तजा अंसारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने अपनी मेडिकल टीम के साथ गांव का दौरा किया है.
सिविल सर्जन ने बताया कि गांव में अचानक से लोगों की सेहत खराब होने की जानकारी मिली थी. जांच के दौरान यह पता चला कि कुछ मृतकों को शराब पीने की आदत थी. हालांकि, यह साफ नहीं है कि मौत का कारण शराब है या कोई अन्य वजह. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.
मठिया पंचायत के वार्ड 6 से मनीष चौधरी (30 साल), सुरेश चौधरी (50 साल), और नेयाज (35 साल) की मौत हुई है. वहीं, वार्ड 4 के प्रदीप कुमार गुप्ता (30 साल) और वार्ड 7 के शिव राम (58 साल) भी मृतकों में शामिल हैं. इन मौतों ने पूरे गांव में डर और चिंता का माहौल बना दिया है.
गांव में डर का माहौल
गांववालों का कहना है कि इस तरह की अचानक मौतें पहले कभी नहीं देखी गई थीं. कुछ स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि इन मौतों का कारण जहरीली शराब हो सकती है. हालांकि, प्रशासन ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है.
प्रशासन ने क्या कहा ?
प्रशासन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय हो पाएगा कि मौतें किस कारण से हुई है. फिलहाल, गांव में मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.