बिहार के नालंदा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां पुलिसकर्मी एक युवक को बीच सड़क बेरहमी से पीट रहा है. 4 दिन पहले सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव में कुछ पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के मैकेनिक के साथ बीच सड़क घसीटे हुए पिटाई की थी. शुक्रवार को बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले में सुबह डॉयल 112 के पुलिसकर्मी ने एक युवक को सड़क पर पटक पटकर पीटा.
इस मामले पर डायल 112 की पुलिस ने अपनी सफाई में बताया कि पहले से घटनास्थल पर मारपीट हो रही थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले युवक भागने लगे, जिसमें से एक को पकड़ लिया गया. उसका वीडियो किसी बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि उस रास्ते से गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने रहे और पुलिस से पिटाई की वजह नहीं पूछी और ना ही उसे छुड़ाने की कोशिश की बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिसकर्मी ने बीच सड़क युवक को पीटा
बता दें, इस इलाके में मनचलों का भीड़ जमा रहती है, ट्यूशन पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ आए दिन छेड़खानी की शिकायतें मिलती हैं. इसी बात को लेकर गुरुवार को मनचलों को जब लड़की के भाई ने रोका तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. जिसे सदर अस्पताल बिहार शरीफ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आज संभवतः उसी बात को लेकर झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाश भागने लगे. उसी में से एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो बदसलूकी करने लगा. इसके बाद बीच सड़क पर उसे पटक-पटिक पीटा गया. वहीं इस घटना पर सदर डीएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वीडियो में पीटते हुए दिख रहा व्यक्ति डायल 112 आपातकाल सेवा का सिपाही चालक है. पुलिस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ एक्शन लेगी.