scorecardresearch
 

भाभी ने उधार दिए पैसे मांगे वापस, देवर ने कर दिया मर्डर...कभी घर से भागे थे दोनों

बिहार के नालंदा में देवर ने भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. भाभी ने देवर को 20 हजार रुपये उधार दिये थे. महिला वही पैसा मांगने देवर के घर गई थी. इसी बात पर देवर भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. फिर महिला वहां से चली आई और अपने घर के आगे कुएं पर पानी भरने लगी. तभी उसका देवर पीछे से आया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
नालंदा में देवर ने की भाभी की गोली मारकर हत्या
नालंदा में देवर ने की भाभी की गोली मारकर हत्या

नालंदा में एक महिला को उसके फुफेरे देवर ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर इलाके की है.  परिजनों ने बताया कि पैसों के लेनदेन में हत्या को अंजाम दिया गया है. वहीं चर्चा यह भी है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम-प्रसंग था. इसी दौरान महिला ने देवर को 20 हजार रुपये दिये थे.   

Advertisement

मृतक महिला की पहचान मंसूर नगर निवासी संतोष चौधरी की 38 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के रूप में की गई है. सुलेखा की सास रेखा देवी ने बताया कि आने वाले 17 जुलाई को सुलेखा की बेटी का जन्मदिन था. इस वजह से वह फुफेरे देवर धारो चौधरी से अपना 20 हजार रुपया मांगने गई थी. उधार दिये गए पैसा मांगने पर धारो चौधरी भड़कर गया और सुलेखा को गाली गलौज देकर भगा दिया.

पानी भरने के दौरान देवर ने भाभी को मारी गोली
आगे रेखा देवी ने बताया कि गाली-गलौज करके भगा देने के बाद सुलेखा घर चली आई. फिर घर के बाहर कुएं से पानी भरने लगी. तभी धारो चौधरी वहां आ धमका और उसने भाभी को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार वाले दौड़े और खून से लथपथ सुलेखा को फौरन सदर अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

हत्या से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
महिला की मृत होने की बात सुनते ही परिजन गुस्सा हो गए और अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दिया. शव को सड़क पर रख कर मृतक महिला के परिजन प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और परिजनों से बातचीत कर सभी को समझाया. वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि महिला की हत्या हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

कभी देवर के साथ चलता था प्रेम-प्रसंग
सुलेखा की हत्या के बाद बात सामने आ रही है कि गोली मारने वाले आरोपी देवर का उसके साथ पहले प्रेम संबंध था. इस कारण दोनों एक बार घर से फरार भी हो चुके हैं. जब दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, तभी महिला ने आरोपी को 20 हजार रुपये दिये थे. यह भी बात सामने आई है कि आरोपी पर ड्रग्स सप्लाई का धंधा भी करता था. इसके अलावा वह हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement