scorecardresearch
 

'मेरे खाते में कहीं से एक करोड़ रुपये आ गए...' वृद्धा पेंशन पाने वाले किसान का खाता बैंक ने किया फ्रीज

बिहार के नवगछिया में वृद्धा पेंशन पाने वाले किसान के खाते में अचानक एक करोड़ रुपये आ गए. जब किसान ने अपने बेटे को पासबुक अपडेट कराने के लिए भेजा, तब इस बात का पता चला. बैंक ने किसान के खाते को फ्रीज कर दिया है. पुलिस ये पता लगा रही है कि रुपये कहां से आए.

Advertisement
X
किसान संदीप मंडल के खाते में आए एक करोड़ रुपये.
किसान संदीप मंडल के खाते में आए एक करोड़ रुपये.

बिहार के भागलपुर में स्थित नवगछिया में एक किसान के खाते में अचानक एक करोड़ रुपये आ गए. जब किसान ने इतनी राशि देखी तो वो हैरान रह गया. बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया. मंगलवार सुबह किसान ने खुद साइबर थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव निवासी 75 वर्षीय किसान संदीप मंडल का एसबीआई में खाता है. उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को बेटे को पासबुक अपडेट कराने भेजा था.

बैंक पहुंचने पर बेटे को पता चला कि मेरे खाते में कहीं से एक करोड़ रुपये आ गए हैं. इसके कारण मेरा खाता फ्रीज कर दिया गया है. इसके बाद बेटे ने घर आकर मुझे जानकारी दी. जब मैं बैंक पहुंचा और बैंक मैनेजर से पूरी जानकारी ली. इस पर उन्होंने कहा कि साइबर थाने में जाकर आवेदन दीजिए. वहां से रिपोर्ट आएगी, तब खाता अनफ्रीज किया जाएगा.

बेटे को पासबुक अपडेट कराने भेजा, तब हुआ खुलासा

किसान संदीप मंडल के अनुसार, उनके एसबीआई खाते में सिर्फ उनकी वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि आती है. संदीप मंडल ने कहा कि मुझे कोई पता नहीं है कि कहां से पैसा आया है. हम खेतीबाड़ी करते हैं. मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. अगस्त महीने से ही मैंने पासबुक अपडेट नहीं कराई थी. मेरे खाते में कुल 8400 रुपये थे. बैंक मैनेजर ने कहा कि साईबर थाने जाइए, वहां से रिपोर्ट मिलेगी, तब खाता खोलेंगे.

Advertisement

'मेरे खाते में कहीं से एक करोड़ रुपये आ गए...' वृद्धा पेंशन पाने वाले किसान का खाता बैंक ने किया फ्रीज

पूरे मामले को लेकर क्या बोले डीएसपी?

DSP सुनील कुमार पांडे ने कहा कि संदीप मंडल नाम के शख्स आवेदन लेकर आए थे कि उनका खाता फ्रीज हो गया है. उसकी जांच की तो पता चला कि इनके खाते में लगभग एक करोड़ रुपये आ गए हैं. इसके संबध में तेलंगाना के वारंगल जिले में केस भी हुआ है. बैंक को इसके संबध में नोटिस मिला है. मामले में जांच की जा रही है. यदि तेलंगाना पुलिस संपर्क करती है तो उनका पूरा सहयोग करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement