scorecardresearch
 

नवादा में बड़ा हादसा टला...ट्रैक पर फंसी थी बस, ट्रेन ड्राइवर को लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक

बिहार के नवादा में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के बीचों-बीच स्कूल बस फंस गई थी. तभी एक ट्रेन वहां आ गई. गनीमत रही कि ट्रेन ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और बड़ा हादसा होते-होते रह गया. वहीं गर्मी छुट्टी होने के कारण बस में कोई बच्चा नहीं था.

Advertisement
X
रेलवे ट्रैक पर फंसी बस
रेलवे ट्रैक पर फंसी बस

नवादा में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, रेलवे ट्रैक पर एक स्कूली बस फंस गई और उसी समय ट्रेन भी आ गई. ड्राइवर के लाख प्रयास के बावजूद ट्रैक से बस नहीं निकल सकी. गनीमत रही कि ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते इमरजेंसी  ब्रेक लगा दिया और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. घटना नरहट थाना क्षेत्र के चातर गांव के समीप किऊल -गया रेलखंड की है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार तिलैया रेलखंड पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां  मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से स्कूल की बस पार कर रही थी. तब अचानक बस का चक्का रेलवे ट्रैक में फंस गया. तभी सामने से गया से किऊल की ओर जा रही  मेमो ट्रेन आ गयी वो तो रेलवे ट्रैक में बस फंसा देख रेल ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

मेमो ट्रेन के चालक की सतर्कता के कारण तिलैया रेलखंड की लाइन पर बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद भी बस ड्राइवर की काफी मशक्कत के बावजूद बस पटरी से बाहर नहीं निकल पाया था. तब आसपास के लोगों ने बस क़ो धक्का देकर ट्रैक से हटाने का प्रयास किया तब जाकर बस हट पाया.

 इस दौरान किसी भी जान -माल को नुकसान नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर फंसी स्कूल बस को धक्का देकर रेलवे ट्रैक से स्कूल बस को हटा दिया था. स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के कारण बस में कोई स्कूली बच्चा नहीं था. अगर बस भरी रहती और ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगता तो बड़ा हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement