scorecardresearch
 

'बिहार में NDA की वापसी तय', पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया दावा

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को पटना पहुंचे जहां उन्होंने आगामी बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए दोबारा सत्ता में लौटेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेगी. जयंत चौधरी बिहार में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे.

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार से मिले जयंत चौधरी
सीएम नीतीश कुमार से मिले जयंत चौधरी

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को पटना पहुंचे जहां उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में आगामी चुनावों में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) दोबारा सत्ता में लौटेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेगी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रमुख और कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी बिहार में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे और इसी दौरान उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से भी मुलाकात की.

जब उनसे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें लालू ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तो जयंत चौधरी ने कहा, 'सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरा देश पीएम मोदी से प्रभावित है.'

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों ने सकारात्मक माहौल बनाया है और इसी आधार पर एनडीए को जनता का समर्थन मिलेगा. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद लालू यादव ने कहा था कि इसका बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों राज्यों की राजनीतिक परिस्थितियां अलग-अलग हैं.

Advertisement

जयंत चौधरी से मणिपुर की स्थिति पर भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं मणिपुर के युवाओं से अपील करता हूं कि वो राज्य में शांति बहाल होने दें और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं.'

कौशल विकास योजनाओं पर बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, पीएम मोदी कौशल विकास पर विशेष जोर देते हैं और इस बजट में भी खास योजनाएं मिली हैं, हमारे प्रधानमंत्री का एक विजन है.

उन्होंने यह भी बताया कि पटना में ‘स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ स्थापित किया जाएगा, जो राज्य के युवाओं को नए अवसर प्रदान करेगा. इसके अलावा, आईटीआई अपग्रेडेशन योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा, जिसमें बिहार की भी अहम भूमिका होगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement