बिहार के कटिहार जिले में स्थित बाल सुधार गृह एक बार फिर विवादों में घिर गया है. पिछले महीने भी दो नाबालिग लड़कियां यहां से फरार हो गई थीं, जिनकी तलाश में अब भी पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो और नाबालिग लड़कियां भाग निकलीं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार नाबालिग की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरअसल, घटना तब हुई जब बाल सुधार गृह के कर्मी दोनों नाबालिग लड़कियों को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. इलाज के दौरान मौका देखकर दोनों नाबालिग वहां से भाग निकलीं. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक लड़की को पकड़ लिया, लेकिन दूसरी 17 वर्षीय नाबालिग अब भी लापता है.
बाल सुधार गृह पर उठ रहे सवाल
यह मामला कटिहार बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. पिछले महीने भी दो नाबालिगों के फरार होने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही थी, लेकिन उसके बावजूद फिर से ऐसी घटना हो जाना लापरवाही को दर्शाता है. स्थानीय प्रशासन इस घटना की जांच में जुट गया है और बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत बाल सुधार गृह पहुंचा और जांच शुरू कर दी. एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और फरार नाबालिग की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.