बिहार के दरभंगा में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एसएसपी दफ्तर के ठीक सामने सड़क किनारे एक चाय की दूकान पर हथकड़ी लगा कैदी और पुलिस नाश्ता कर रहे थे. हैरानी की बात यह है कि जिस कैदी के हाथों में हथकड़ी लगी थी वही कैदी हथकड़ी का पूरा रस्सा भी खुद ही पकड़ रखा था. मामला सामने आते ही पुलिस अधिकारियों कहना था कि कार्रवाई की जाएगी.
'आजतक' के रिपोर्टर प्रहलाद कुमार के बातचीत करने पर कैदी ने बताया कि वह तारी पीने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. मगर, पुलिस वाले शराब पिने के जुर्म में पकड़ने की बात बता रहे थे. बातो का सिलसिला आगे चला, तो रिपोर्टर ने पूछ दिया कि कैदी को हथकड़ी लगा रखे है, लेकिन रस्सा भी कैदी को ही आप थमा दिए है. अगर भाग गया तो, सवाल खत्म होने से पहले कैदी ही बोल उठता है सर नहीं भागेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar: पुलिसकर्मियों, पत्रकारों का काटा चालान, दरभंगा में ट्रैफिक थाना प्रभारी बोले कानून सबके लिए बराबर
भागना होता, तो रात में ही भाग जाते
कैदी ने आगे कहा, अगर भागना होता, तो रात में ही भाग जाते. वहीं, पुलिस वाले सवाल पर खूब मुस्कुराते रहे. बातो-बातो में कुछ समय गुजर गया और पुलिस वाला तम्बाकू खाने लगा. इसके बाद पुलिस वाले से पूछा कि तम्बाकू कैदी को भी देना है, तो पुलिस वाले ने कहा नहीं खैनी सिर्फ हम खाएंगे इसे नहीं देंगे. पुलिस वाले की माने तो वह मनीगाछी ने बाजितपुर इलाके से कैदी को लेकर दरभंगा पहुंचा था.
जांच के बाद जरूर कार्रवाई की जाएगी
हालांकि पुरे मामले पर 'आजतक' के रिपोर्टर प्रहलाद कुमार ने दरभंगा के वरीय पुलिस अधिकारी से बात करने का प्रयास किया. फिलहाल, अधिकारी कैमरे पर कोई भी बात कहने को तैयार नहीं हुए. इसी बीच एक अधिकारी यह जरूर बताए कि अगर वीडियो मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक होगा, तो जांच के बाद जरूर कार्रवाई की जाएगी.