बिहार के आधे जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अधिकांश जगहों पर नदियों का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. वहीं, सुपौल में कोसी नदी की बाढ़ के बीच नेपाल के जंगलों से कोसी नदी में आए जंगली जानवरों ने आतंक मचा रहा है. यहां नेपाली बंदरों ने आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया है. फिलहाल, वन विभाग की टीम ने नेपाली बंदरों को पकड़ लिया है. इसकी पुष्टि वन विभाग के अधिकारी ने की है.
जानकारी के मुताबिक, कोसी नदी की बाढ़ में पड़ोसी देश नेपाल से सुपौल जिले के रानीगंज इलाके में आए बंदरों ने शुक्रवार को उत्पात मचाया और बच्चे व अन्य लोगों पर हमला कर दिया. अलग-अलग जगहों पर बंदरों के हमले में एक बच्चे समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बंदरों के आतंक की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची.
लोगों में नेपाल से आने वाले जंगली जानवरों का डर
इसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने उत्पात मचा रहे दो बंदरों को पकड़ लिया. पीड़ित लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण कोसी नदी के रास्ते नेपाल से कई तरह के जंगली जानवर आ गए हैं, जिससे सीमा क्षेत्र में आतंक मचा हुआ है. नेपाली बंदरों ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है. बाढ़ के बाद अब नेपाल से आने वाले जंगली जानवरों का डर बना हुआ है.
बंदरों को चिड़ियाघर या जंगल भेजा जाएगा
वन विभाग की टीम के वनकर्मी चेतन कुमार शर्मा ने बताया कि नेपाल से आई बाढ़ के कारण कई तरह के जंगली जानवर क्षेत्र में आ गए हैं. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर कि नेपाल से आए बंदरों ने कई लोगों को काट लिया है, टीम ने पहुंचकर आतंक मचा रहे दो बंदरों को पकड़ लिया. बंदरों को चिड़ियाघर या जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.