बिहार में भागलपुर के नवगछिया में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामी के प्यार में भांजे ने अपनी पत्नी की एसिड पिलाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को कोसी नदी में फेंक दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, नवगछिया पुलिस को जहांगीरपुर बैसी गांव से बीते 5 जुलाई को सूचना मिली थी कि गांव के रहने वाले मोहम्मद फैयाज ने अपनी पत्नी शबनम खातून की हत्या कर दी है और शव कोसी नदी में फेंक दिया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. जांच में पता चला कि मोहम्मद फैयाज ने अपनी मामी के साथ मिलकर पत्नी को एसिड पिला दिया था. इसके बाद शव नदी में फेंक दिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.
पूछताछ में मोहम्मद फैयाज ने पुलिस को बताया कि उसका उसकी मामी के साथ लंबे समय से अफेयर था. इसका उसकी पत्नी शबनम विरोध करती थी. इसी वजह से मामी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और हत्या कर दी. आरोपी ने पहले शबनम को बुरी तरह पीटा, जबरन उसे एसिड पिला दिया. फिर गला दबाकर मार डाला.
हत्या के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी का शव नदी की तेज धारा में फेंक दिया था. अभी तक पुलिस शबनम खातून का शव बरामद नहीं कर सकी है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मृतका के पति और पति की मामी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना को लेकर क्या बोले एसडीपीओ?
SDPO ओम प्रकाश ने बताया कि रंगरा थाना में समीमा खातून नाम की महिला ने 5 जुलाई को शिकायत की थी. इसमें महिला ने कहा था कि मेरी बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन दामाद का उसकी मामी के साथ अवैध संबंध था. इसी का बेटी विरोध करती थी. विरोध की वजह से लड़के की मामी और लड़का दोनों बेटी के साथ मारपीट करते थे और रुपयों की भी मांग करते थे. इसी बीच बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के पति मोहम्मद फैयाज और मामी रीणा खातून को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है.