scorecardresearch
 

आरा में हत्या की सनसनीखेज वारदात, भतीजे ने चाचा को चाकू से गोदा

आरा में संपत्ति विवाद में एक युवक ने अपने चाचा को चाकू से गोदकर मार डाला. मृतक के बड़े का कहना है कि तीन भाइयों में मंजय सबसे छोटा था. बड़े भाई का लड़का अक्सर घर में हिस्सेदारी को लेकर झगड़ा करता था. शनिवार दोपहर वो घर आया और मंजय से झगड़ा करने लगा. इसी बीच उसने चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X

बिहार के आरा में संपत्ति विवाद में एक युवक ने अपने चाचा को चाकू से गोदकर मार डाला. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस वारदात से परिवार में मातम और इलाके में सनसनी फैली हुई है. 

Advertisement

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित घुनसार गली की है. यहां मंजय कुमार (40 साल) परिवार के साथ रहता था. वो मोबाइल दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. उसके बड़े भाई संजय कुमार का कहना है कि तीन भाइयों में मंजय सबसे छोटा था. बड़े भाई अरुण कुमार का लड़का विशाल कुमार अक्सर घर में हिस्सेदारी को लेकर झगड़ा करता था.

यह भी पढ़ें: लिव इन पार्टनर को लड़की ने चाकू से गोदा, खुद पुलिस को फोन लगाकर दे दी हत्या की खबर

उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर वो घर आया और छोटे भाई मंजय से झगड़ा करने लगा. इसी बीच उसने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में मंजय और उसकी पत्नी थी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भाई को 79 और भतीजी को 73 बार चाकू से गोदा... कोर्ट ने सुनाई सजा तो फफक-फफककर रोने लगा हैवान

इस घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ परिचय कुमार ने बताया कि घरेलू कलह और संपत्ति विवाद में भतीजे ने चाकू से गोदकर अपने चाचा की हत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement