scorecardresearch
 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, पीड़ितों की मदद का ऐलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार इसे बहुत दुखद घटना' करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इसमें मारे गए बिहार के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस हादसे में मारे गए बिहार के लोगों के परिवारों की हर संभव मदद करेगी.

Advertisement
X
बिहार के CM नीतीश कुमार (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
बिहार के CM नीतीश कुमार (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'बहुत दुखद घटना' करार दिया है. रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार इस हादसे में मारे गए बिहार के लोगों के परिवारों की हर संभव मदद करेगी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे इस घटना की जानकारी मिली, यह बहुत ही दुखद घटना है. इसमें बिहार के लोग भी शामिल हैं...हमने उनके परिवारों की सहायता करने का निर्णय लिया है.'

बिहार सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले राज्य के निवासियों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है. बता दें कि शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर यह भगदड़ मची, जब यात्री प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए भीड़ आगे बढ़ रही थी.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसल गए, जिससे पीछे आ रही भीड़ उन पर गिर पड़ी और भगदड़ मच गई.

Advertisement

इस दर्दनाक घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घटना के समय स्टेशन पर महाकुंभ के लिए रवाना होने वाले यात्रियों की भारी भीड़ थी. इस बीच, रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement