बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों जनविश्वास यात्रा के जरिए लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और नीतीश कुमार तथा बीजेपी गठबंधन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी हाथ जोड़कर माफी मांगी थी इसलिए उन्होंने 2022 में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन किया था.
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जैसे चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में खेल हुआ वहीं हमारे साथ बिहार में हुआ.उसी हिसाब से हमें 10-12 सीट हराने का काम बिहार में किया गया. हम लोगों ने विपक्ष में बैठना में स्वीकार किया. मैं मुख्यमंत्री जी के साथ दोबारा सरकार नहीं बनाना चाहता था क्योंकि उन्होंने 2017 में धोखा दिया था. लेकिन एक ही लक्ष्य है था कि 2024 में मोदी को हराना. हम लोग पूरे देश में घूम-घूमकर गठबंधन बनाये थे.. इंडिया ब्लॉक बनाया.'
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा से ज्यादा नुकसान किसे होगा - नीतीश कुमार या बीजेपी को?
नीतीश ने मांगी थी माफी
'यही मुख्यमंत्री जी हमारी माताजी, पिताजी से बोले कि माफ कर दीजिए.इन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी कि अब वो गलती दुबारा नहीं करेंगे. ये बोले कि भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ रही है, लालू जी आप मदद कीजिए और मिलकर 2024 में भाजपा को हराने का काम करते हैं.देशभर के बड़े-बड़े नेताओं का दवाब था मेरे ऊपर, सभी कहते थे कि नीतीश जी अगर सच्चे मन से आ रहे हैं तो उन्हें साथ ले लीजिए क्योंकि बीजेपी वाले उस समय ऑपरेशन लोटस चालू किए हुए थे.
हमने 'लोटस' के साथ ही कर किया ऑपरेशन
तेजस्वी ने आगे बताया, 'महाराष्ट्र में, झारखंड में, कर्नाटक में, मध्य प्रदेश में जो स्थिर सरकारें थी उन्हें तोड़ा जा रहा था, गिराया जा रहा था. लोकतंत्र की हत्या कराई जा रही थी. तो हमें लगा कि अगर देशभर में ऑपरेशन लोटस चल रहा है तो 'लोटस' (BJP) के साथ ही ऑपरेशन बिहार में कर देते हैं.हम लोगों ने अपनाया और मुख्यमंत्री जी के साथ में फिर से सरकार बनाई. लेकिन हमारी एक शर्त थी क्योंकि हम जानते थे कि हम सत्ता में आए तो लोग पूछेंगे कि आपने 10 लाख सरकारी नौकरी की बात कही थी, तो हमने सीएम के सामने प्रस्ताव रखा कि आप वादा कीजिए कि अगर हम आपके साथ आते हैं तो आप 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. हम लोग साथ आ गए.'
यह भी पढ़ें: अब MY नहीं... BAAP के सहारे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में पार लगाएंगे RJD की नैया