scorecardresearch
 

बिहार पुलिस में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, CM नीतीश ने दिए 78 हजार पद भरने के आदेश

नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में 78 हजार पदों पर पुलिस की नियुक्ति जल्द की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अबतक 7.16 लाख लोगों को रोजगार दिया है. नीतीश कुमार ने 2020 में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था.

Advertisement
X
 78 हजार पदों पर पुलिस की नियुक्ति जल्द की जाएगी
78 हजार पदों पर पुलिस की नियुक्ति जल्द की जाएगी

बिहार पुलिस में 78 हजार पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक आलोक राज को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं. खुद सीएम नीतीश ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में इस बारे में घोषणा की. दरअसल 1239 नवनियुक्त पुलिस उपनि​रीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. 

Advertisement

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार बिहार में पुलिस बल की स्वीकृत संख्या को दोगुना करने की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनसंख्या के हिसाब से यहां 2.29 लाख पुलिस बल होना चाहिए. जिसके लिए सरकार योजना बना रही है. मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान कहा कि फिलहाल बिहार पुलिस बल संख्या 1.10 लाख है, जिसे आने वाले समय में बढ़ा कर 2.29 लाख करना है. 

उन्होंने कहा कि अभी राज्य में 21 हजार पुलिसकर्मियों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है, साथ ही 20 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा 78 हजार पदों को अगले 6 महीने में भर लिया जाएगा. नीतीश कुमार ने डीजीपी आलोक राज को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पुलिस बल में 35 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की भर्ती हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस में लगभग 30 हजार महिला कर्मी हैं, यह संख्या किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा है.

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति से महिला शिकायतकर्ताओं के लिए चीजें आसान हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है. सीएम ने कहा कि हमने 2020 में 10 लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था, जिसमें से हमारी सरकार ने 7.16 लाख लोगों को रोजगार दे दिया है. उन्होंने नवनियुक्त पुलिस उपनिरीक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएंगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement