scorecardresearch
 

'नीतीश को अपने मंत्रियों के नाम तक याद नहीं...', प्रशांत किशोर ने बिहार CM पर फिर बोला हमला

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रशांत किशोर का कहना था कि मुझे अधिकारियों से जानकारी मिली कि नीतीश कुमार की मानसिक हालत खराब हो गई है.

Advertisement
X
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर तंज कसा है. प्रशांत ने कहा, नीतीश कुमार की मानसिक हालात ऐसी है कि उनको अपने मंत्रियों का नाम तक याद नहीं हैं या वे नहीं जानते हैं.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रशांत किशोर का कहना था कि मुझे अधिकारियों से जानकारी मिली कि नीतीश कुमार की मानसिक हालत खराब हो गई है. 

वैशाली में प्रशांत किशोर ने क्या कहा था?

दो दिन पहले प्रशांत किशोर ने वैशाली जिले में नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला था. प्रशांत ने कहा था कि नीतीश कुमार फिजिकल टायर्ड और मेंटली रिटायर्ड हो चुके हैं. नीतीश कुमार को लेकर मेरी चुनौती है कि वो अपने कैबिनेट के मंत्रियों के नाम बता दें. एक मेंटली अनफिट व्यक्ति को बीजेपी ने बिहार का मुख्यमंत्री बना कर रखा हुआ है. क्या प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को इस बात की जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने मुस्लिम वोटरों को बताया केरोसिन तेल! बोले- RJD की लालटेन अब भकभकाने लगी है

Advertisement

प्रशांत ने कहा था, सबसे पहले पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुशील कुमार मोदी ने नीतीश जी के बीमार होने की बात 2023 में कही थी. तब से लेकर आज तक कई मौके पर यह बात नजर भी आ चुकी है. बीजेपी ने बिहार का मजाक बनाकर रखा हुआ है. एक सिपाही की ड्यूटी के लिए भी उसका मेडिकली फिट होना जरूरी है. नीतीश कुमार तो बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार, लेकिन बाद में बदल सकते हैं पाला', प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

Live TV

Advertisement
Advertisement