scorecardresearch
 

परिवारवाद पर नीतीश का वार...जानें-कैसी है और क्या करती है बिहार के सीएम की फैमिली!

बिहार की महागठबंधन सरकार में अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है. एक दिन पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला किया तो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए पलटवार किया है. हालांकि रोहिणी ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनके इन पोस्ट को नीतीश कुमार के तंज से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ. (सोशल मीडिया)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ. (सोशल मीडिया)

बिहार में जेडीयू और आरजेडी के रिश्ते में खटास और बढ़ गई है. एक दिन पहले जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर परिवारवाद पर हमला बोला तो इसका रिएक्शन भी सामने आ गया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर तंज कसा है. इस घटना से बिहार की सियासी माहौल पूरी तरह बदल गया है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपनी पीआर टीम से रिपोर्ट मांगी है. उसके बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं. हम आपको बताएंगे कि नीतीश कुमार के परिवार में कौन-कौन है...

Advertisement

सबसे पहले जानिए लालू यादव की बेटी ने क्या पोस्ट किया है?

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सिलसिलेवार पोस्ट के जरिए निशाना साधा है. रोहिणी ने कहा कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है. एक अन्य पोस्ट में रोहिणी ने कविता की तरह लाइनों में लिखा- खीज जताए क्या होगा, जब हुआ ना कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट. तीसरे पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां. रोहिणी ने ये पोस्ट किए थे...

rohini

नीतीश ने परिवारवाद पर क्या बोला था...

रोहिणी के इन पोस्ट को इसलिए राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है, क्योंकि राजद और जदयू के बीच सब कुछ ठीक होने की खबरें चल रही हैं. एक दिन पहले ही कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोला था. नीतीश का कहना था कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते हैं. कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को हमने बनाया. हमने भी कर्पूरीजी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया. हम हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं.

Advertisement

nitish kumar

नीतीश के परिवार में कौन है?

बिहार में आठ बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार का बहुत छोटा परिवार है. उनके परिवार के ज्यादातर सदस्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं. राजनीति में भी सक्रिय नहीं हैं. लालू यादव परिवार से उलट नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार (48 साल) कभी विवाद में नहीं आए. ना वे राजनीति में सक्रिय हैं. निशांत अपने पिता की तरह ही इंजीनियर हैं. वे बीआईटी मेसरा से ग्रैजुएट हैं. निशांत खुद भी यह ऐलान कर चुके हैं कि वो कभी भी अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं आएंगे. निशांत का झुकाव आध्यात्म की तरफ है. वे यह बात कह चुके हैं कि अध्यात्म की राह पर अपनी जिंदगी गुजारेंगे.

ओबीसी समुदाय से आते हैं नीतीश?

नीतीश ओबीसी समुदाय (कुर्मी समाज) से आते हैं और उन्होंने फरवरी 1973 में इंटरकास्ट मैरिज की थी. नीतीश की पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा कायस्थ थीं और पटना के एक स्कूल में टीचर थीं. 2007 में उनका निधन हो गया है. नीतीश के भाई-बहन और परिवार भी राजनीति से दूर रहता है. 

टीचर से की थी नीतीश ने इंटरकास्ट मैरिज, लाइमलाइट से दूर फैमिली

'नीतीश के पिता वैद्य थे'

नीतीश के पिता कविराज राम लखन सिंह एक आयुर्वेदिक डॉक्टर (वैद्य) थे. मां परमेश्वरी देवी गृहणी थीं. दोनों का निधन हो गया है. नीतीश के बड़े भाई सतीश कुमार हैं. वे किसान हैं. तीन बहनें इंदू देवी, ऊषा देवी और प्रभा देवी हैं. सभी की शादी हो गई है और नीतीश से अलग रहते हैं. नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बिहार के बख्तियारपुर में हुआ था.

Advertisement

Image preview

'1.64 की संपत्ति के मालिक हैं नीतीश'

बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संपत्ति के ताजा विवरण के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. विवरण के अनुसार नीतीश के पास 22,552 रुपये नकद और विभिन्न बैंक खातों में 49,202 रुपये जमा हैं. इसके अलावा, 11.32 लाख रुपये की एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार, 1.28 लाख रुपये की दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी, और अन्य चल संपत्ति, जिसमें 1.45 लाख रुपये की 13 गायें और 10 बछड़े, एक ट्रेडमिल, एक व्यायाम करने वाली साइकिल और एक माइक्रोवेव ओवन शामिल है. उनके पास एकमात्र अचल संपत्ति नई दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 2004 में 13.78 लाख रुपये थी और अब इसकी कीमत 1.48 करोड़ रुपये है. पिछले साल नीतीश कुमार ने कुल संपत्ति 75.53 लाख रुपये घोषित की थी. दोनों खुलासों की तुलना करने से पता चला है कि संपत्ति के मूल्य में उछाल मुख्य रूप से  उनके दिल्ली अपार्टमेंट के मूल्य में वृद्धि के कारण हुई है.

nishant

लालू के दोनों बेटे राजनीति में सक्रिय

नीतीश के उलट देखा जाए तो बिहार में राजद प्रमुख लालू यादव के परिवार में दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव राजनीति में सक्रिय हैं. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं. लालू यादव भी बिहार के सीएम रहे हैं और रेल मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाली है. इस समय महागठबंधन सरकार में तेजप्रताप कैबिनेट मंत्री हैं और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं. बड़ी बेटी मीसा भारती भी राज्यसभा सांसद रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement