scorecardresearch
 

बिहार: नवादा में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से 6 लोगों की मौत, CM ने किया 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली गिरने की इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. CM नीतीश ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने की भी अपील की और खराब मौसम में घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

Advertisement
X
6 People Died due to lightning in Nawada (File Photo)
6 People Died due to lightning in Nawada (File Photo)

बिहार के नवादा जिले में आज (बुधवार), 7 जुलाई को बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, ये घटनाएं औरेया, पकरीबरावां, कादिरगंज और रोह थाना क्षेत्रों में हुई हैं. 

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली गिरने की इस घटना में हुई 6 मौतों पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. CM नीतीश ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने की भी अपील की और खराब मौसम में घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

बता दें कि एक अगस्त से अब तक राज्य के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.इस साल फरवरी में बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में पेश की गई नवीनतम बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2023-24) रिपोर्ट के अनुसार, "राज्य में 2022 में बिजली/आंधी से संबंधित 400 मौतें हुई हैं.
 
जिलों में सबसे ज्यादा मौतें गया (46) में हुई हैं. इसके बाद भोजपुर (23), नवादा (21), बांका (21), औरंगाबाद (20) और नालंदा और कैमूर में 18-18 मौते हुई हैं. 

Advertisement

सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि बिहार ने 2022-23 में आपदा प्रबंधन के लिए 430.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा, 285.22 करोड़ रुपये बिजली गिरने और डूबने जैसी स्थानीय आपदाओं के लिए समर्पित हैं.
 
बिहार में बारिश पर क्या है अपडेट?

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार में 8 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते की बात कि जाए तो 11 अगस्त तक रोज कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement