scorecardresearch
 

जब लालू को नीतीश ने दी झप्पी, नंद किशोर यादव के तेजस्वी ने छुए पैर...  बिहार में तल्खी के बीच दिखी अलग तस्वीर

बिहार में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी तल्खी के बीच जब सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव का एक-दूसरे से सामना हुआ, अलग ही तस्वीर नजर आई. नीतीश ने लालू को झप्पी दी तो वहीं तेजस्वी ने विधानसभा स्पीकर निर्वाचित हुए नंद किशोर यादव के पैर छुए.

Advertisement
X
लालू यादव और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
लालू यादव और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में पिछले कुछ दिनों से सियासी गर्मागर्मी दिख रही थी. नीतीश कुमार और लालू यादव के रिश्तों में खटास की खबरों के बीच सुशासन बाबू ने महागठबंधन से किनारा कर लिया. नीतीश कुमार ने फिर से एनडीए के खेमे में जाकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से गठबंधन कर सरकार बना ली. बिहार में सरकार की तस्वीर बदलने के साथ ही बयानी जंग छिड़ गई थी.

Advertisement

तेजस्वी यादव खेला होने के दावे कर रहे थे. वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जनदा दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ ही बीजेपी के नेताओं ने भी आरजेडी और लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव के तेवरों से यह चर्चा चल ही रही थी कि आरजेडी, नीतीश और जेडीयू से गठबंधन के लिए दरवाजे खुले रख रही है. अब पटना से दो वीडियो सामने आए हैं जिनसे इन चर्चाओं को और बल मिल गया है.

यह भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार की वापसी का दरवाजा खोले हुए है RJD? तेजस्वी के तेवर से उठे सवाल

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है बिहार विधानसभा का जहां अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटाए जाने के बाद नंद किशोर यादव को नया स्पीकर चुना गया. दूसरा वीडियो आया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान का जब नीतीश कुमार और लालू यादव का महागठबंधन से जेडीयू के एग्जिट के बाद पहली बार एक-दूसरे से सामना हुआ.

Advertisement
गठबंधन टूटने के बाद लालू-नीतीश का जब पहली बार हुआ सामना
गठबंधन टूटने के बाद लालू-नीतीश का जब पहली बार हुआ सामना

नीतीश ने लालू को दी झप्पी

राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी उम्मीदवारों का नामांकन कराने तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव भी विधानसभा पहुंचे थे. लालू यादव जब तेजस्वी के साथ अंदर जाने लगे, तभी नीतीश कुमार वहां से वापस जा रहे थे. दोनों नेता जब एक-दूसरे के सामने पड़े, नीतीश ने हाथ जोड़कर शॉल ओढ़े पहुंचे लालू का अभिवादन किया और उनके बाजुओं को थपथपाकर झप्पी भी दी. दोनों नेता एक-दूसरे से बातचीत करते भी नजर आए और नीतीश के चेहरे पर मुस्कान भी थी. सुशासन बाबू इस छोटी सी मुलाकात के दौरान पूरी तरह से सहज नजर आए.

तेजस्वी ने छुए नंदकिशोर यादव के पैर

अवध बिहारी चौधरी को हटाए जाने के बाद से विधानसभा के स्पीकर की कुर्सी रिक्त चल रही थी. चालू बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी डिप्टी स्पीकर माहेश्वर हजारी संभाल रहे थे. नए स्पीकर का चुनाव हुआ और इस पद पर बीजेपी के नंद किशोर यादव निर्वाचित हुए हैं. नए स्पीकर को परंपरा के मुताबिक नेता सदन यानी मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता आसन तक ले जाते हैं. नीतीश कुमार और नवनिर्वाचित स्पीकर नंद किशोर यादव जैसे ही तेजस्वी के करीब पहुंचे, तेजस्वी ने झुककर नंद किशोर के पैर छुए. इसके बाद सीएम नीतीश और तेजस्वी नवनिर्वाचित स्पीकर के साथ उनके आसन तक गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता नंद किशोर यादव चुने गए बिहार विधानसभा के स्पीकर, तेजस्वी ने पैर छुए, फिर CM नीतीश संग आसन तक छोड़कर आए

बिहार में पिछले 20 दिनों से जिस तरह की सियासी तल्खी नजर आ रही थी, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन से पहले और विधानसभा स्पीकर के चुनाव के बाद आए इन वीडियोज में अलग ही तस्वीर नजर आई.

Live TV

Advertisement
Advertisement