बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान केरल के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे. नीतीश ने आर्लेकर को विदाई दी. इसकी तस्वीर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'x' पर शेयर की है.
बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को पटना पहुंच गए थे. 2 जनवरी को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलाएंगे.
बता दें कि राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल बनाया गया है. जबकि वहां के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राजभवन सौंपा गया है.
सोमवार की देर शाम बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना सिटी के तख़्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, उन्होंने गुरु के दरबार में हाजिरी लगाई और हाथ जोड़ कर वहां गुरुवाणी सुनी.
फूल का गुच्छा और सरोपा देकर किया सम्मानित
तख़्त श्री हरिमंदिर साहेब गुरुद्वारा के प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने फूल का गुच्छा और सरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया, इस मौके पर तख़्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने लंगर, गुरुद्वारा की कार्य शैली और यहां के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से नए राज्यपाल को जानकारी दी, साथ ही प्रबंधक कमेटी के लोगों ने जनवरी के प्रथम सप्ताह में गुरु गोविंद सिंह महाराज के जयंती पर भव्य रूप से मनाये जाने वाले प्रकाश उत्सव के बारे में भी में पूरी जानकारी राज्यपाल को दी. कमेटी द्वारा दी गई जानकारी को आरिफ मोहम्मद खान ने बड़े गौर से सुना और उन्हें बधाई भी दिया.
बता दें कुछ दिन पहले कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे, जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया, तो बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.