बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नीतीश कुमार फोटोग्राफी सेशन के दौरान नमस्ते करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इस बीच उनके बगल में बैठे मंत्री बिजेंद्र यादव ने नीतीश कुमार के हाथ को नीचे कर दिया.
बिहार विधानसभा बजट सेशन 2025 का आज आखिरी दिन था, इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानपरिषद के सदस्यों के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. फोटोग्राफी के दौरान जब सभी मंत्री पोज देकर बैठे थे. तभी नीतीश फोटोग्राफरों का अभिवादन करने लगे. नीतीश कुमार हाथ उठाकर फोटोग्राफरों को नमस्ते करने लगे.
इसके बाद नीतीश के बगल में बैठे मंत्री विजेंद्र यादव उनका हाथ नीचे कर दिया.
बिहार विधान परिषद का बजट सत्र आज सत्र के अंतिम दिन सभी सदस्यों, सभापति अवधेश नारायण सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फोटो सेशन के साथ खत्म हो गया है. ये फोटो ग्राफी सदन के बाहर परिसर में हुई.
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रगान का विवाद भी सीएम नीतीश कुमार के साथ जुड़ा था. 20 मार्च 2025 को पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में एक कार्यक्रम का उद्घाटन हो रहा था.
इस दौरान राष्ट्रगान शुरू होने पर नीतीश मंच से उतरकर खिलाड़ियों से मिलने चले गए और बाद में लौटकर राष्ट्रगान के दौरान हंसते, बात करते और लोगों का अभिवादन करते नजर आए, जबकि अन्य लोग सावधान मुद्रा में खड़े थे.
जब राष्ट्र गान हो रहा था तो मुख्यमंत्री नीतीश अपने बगल में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोक रहे थे और उनसे कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे.
नीतीश कुमार जब दीपक कुमार को बार-बार हाथ लगाकर टोक रहे थे तो उसे दौरान दीपक कुमार बहुत असहज नजर आ रहे थे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे. मगर नीतीश कुमार इसके बावजूद भी दीपक कुमार को लगातार टोक रहे थे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्षी दलों, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार दिया. RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए उनकी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए और इस्तीफे की मांग की.