scorecardresearch
 

इलेक्ट्रिक कार में सवार होकर विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार, गाड़ी की झलक पाने को बेताब दिखे विधायक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने काफिले में शामिल की गई नई इलेक्ट्रिक कार पर सवार होकर सदन पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद विधायक नई कार की झलक पाने को बेताब दिखे.यह कार कई अत्याधुनिक फीचर से लैस है.

Advertisement
X
नई कार से विधानसभा में पहुंचे नीतीश कुमार
नई कार से विधानसभा में पहुंचे नीतीश कुमार

इन दिनों बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. नीतीश कुमार ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया है और राज्य सरकार की तरफ से बजट भी पेश हो गया. इन सबके बीच आज जब सीएम नीतीश विधानसभा में पहुंचे तो सबका ध्यान उनकी नई गाड़ी की तरफ गया हुआ था. दरअसल नीतीश कुमार जिस गाड़ी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे वो एक नई कार थी. हुंडई कंपनी की यह कार इलेक्ट्रिक व्हीकल है.  

Advertisement

की जाएगी नई गाड़ियों की खरीद

नीतीश कुमार लंबे अरसे से पुरानी कार का ही इस्तेमाल करते रहे हैं और इस कार पर इसीलिए नजर थी क्योंकि आज पहली बार मुख्यमंत्री इस नई गाड़ी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे. कार की कीमत कितनी है, या लागत कितनी है, ये अभी पता नहीं चल सका है. दरअसल पिछले दिनों राज्य सरकार ने फैसला किया था कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए नए सिरे से कारों की खरीद की जाएगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है कार

इस ऐलान के बाद जब आज सीएम नीतीश कुमार नई कार में सवार होकर यहां पहुंचे तो सबका ध्यान उनकी तरफ गया. विधानसभा की बैठक शुरू हुई तो उसके बाद जो भी तमाम विधायक पहुंचे वो गाड़ी की एक झलक पाने को बेताब दिखे.

यह कार एक बार चार्ज होने के बाद 600 किमी तक चलेगी. कार 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. नई कार में दो डिस्प्ले हैं और अत्याधुनिक फीचरों से लैस है.  आपको बता दें कि पिछले दिनों पटना में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लगी थी, जिसमें देश की नामी गिरामी कार कंपनियां शामिल हुई थी. इस प्रदर्शनी में नीतीश कुमार भी पहुंचे थे

Live TV

Advertisement
Advertisement