scorecardresearch
 

Bihar assembly polls: नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में लेंगे एंट्री? बना हुआ है सस्पेंस

Nitish Kumar son politics entry: अपनी मां मंजू सिन्हा की जयंती पर पिता के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे निशांत को पत्रकारों ने घेर लिया. आमतौर पर मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले 47 वर्षीय निशांत ने इस बार खुलकर बातचीत की और पार्टी कार्यकर्ताओं से मेहनत करने की अपील की.

Advertisement
X
बिहार के CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार
बिहार के CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मंगलवार को अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई. हालांकि, उन्होंने अपनी खुद की राजनीति में एंट्री को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. जब निशांत से उनकी खुद की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने रहस्यमयी अंदाज में कहा, 'अरे छोड़िए.' हालांकि, हाल ही में जेडीयू के कुछ पोस्टरों में उन्हें राजनीति में लाने की मांग की गई थी, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं. राजनीति में प्रवेश को लेकर उन्होंने भले ही कोई ठोस जवाब न दिया हो, लेकिन उनकी सक्रियता इस बात का संकेत देती है कि वे भविष्य में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Advertisement

अपनी मां मंजू सिन्हा की जयंती पर पिता के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे निशांत को पत्रकारों ने घेर लिया. आमतौर पर मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले 47 वर्षीय निशांत ने इस बार खुलकर बातचीत की और पार्टी कार्यकर्ताओं से मेहनत करने की अपील की.

पीएम मोदी के 'लाडला' बयान पर क्या बोले निशांत
जब निशांत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनके पिता को ‘लाडला’ कहे जाने पर सवाल किया गया, तो वे मुस्कुरा उठे और बोले, 'बिल्कुल, वे ऐसा कहेंगे, क्योंकि दोनों गठबंधन के साथी हैं.' विपक्षी नेताओं ने इस शब्द को नीतीश कुमार के लिए हल्का बताकर आलोचना की थी, लेकिन निशांत ने इसे सहजता से लिया.

जेडीयू के प्रदर्शन को लेकर जताई उम्मीद
निशांत ने राज्य के युवाओं से जेडीयू को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील करते हुए कहा, '2020 के चुनाव में हमारी पार्टी को सिर्फ 43 सीटें मिली थीं, फिर भी विकास का काम रुका नहीं. अगर विकास की गति बनी रहनी चाहिए, तो इस बार हमें और अधिक सीटें जीतनी होंगी.'

Advertisement

2020 के चुनाव को किया याद
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव जेडीयू के लिए मुश्किल भरे रहे थे. लोजपा के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे, जिससे पार्टी का प्रदर्शन खराब हुआ. हालांकि, बीजेपी ने तब भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा, लेकिन दोनों पार्टियों के रिश्ते बिगड़ते चले गए.

नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर विपक्षी दलों के साथ मिलकर ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने एक बार फिर एनडीए में वापसी कर ली.

नीतीश के सीएम बनने की जताई उम्मीद
निशांत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगा और वे फिर से सत्ता में लौटेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता को नीतीश सरकार के पिछले 19 सालों के कामकाज के बारे में बताएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement