बिहार के कैमूर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाए गए. इस संबंध में कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार और कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर कुदरा थाने में 24 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. साथ ही जुलूस में इस्तेमाल किए जा रहे डीजे को भी जब्त कर लिया गया है.
दरअसल, कुदरा पुलिस ने इलाके के सभी पूजा पंडालों के साथ थाना परिसर में पहले ही शांति समिति की बैठक की थी. बैठक में डीजे पर रोक लगा दी गई थी. किसी भी तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद कुछ लोगों ने ऐसी हरकत की. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पुलिस थाने पर ही पुलिस का छापा, पकड़े गए तीन पुलिसकर्मी... हैरान कर देगी पूरी कहानी
24 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही कैमूर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीएम राकेश कुमार सिंह और डीएसपी प्रदीप कुमार कुदरा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश भी थाना प्रभारी को दिया गया. इसके बाद कुदरा थाने में 24 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मामले में DCP ने कही ये बात
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि कुदरा प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आपत्तिजनक नारे लगाए. इसे देखते हुए डीजे को जब्त कर लिया गया है और 24 लोगों को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है.