बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 74 वर्ष के हो गए और 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं. इस अवसर को खास बनाने के लिए उनके करीबी और राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में विशेष पूजा की. उन्होंने मुख्यमंत्री की दीर्घायु और राज्य की समृद्धि के लिए मंदिर में 75 किलो का नवेद्यम लड्डू चढ़ाया और 75 कबूतरों को उड़ाकर नीतीश कुमार के जन्मदिन का उत्सव मनाया.
महावीर मंदिर में खास आयोजन
मंत्री अशोक चौधरी ने महावीर मंदिर में विशेष पूजा की और भगवान हनुमान के समक्ष 75 किलो का नवेद्यम लड्डू अर्पित किया. इस दौरान वे 75 कबूतर लेकर आए और मंदिर परिसर में उन्हें उड़ाया. चौधरी ने इसे शांति, समृद्धि और मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना का प्रतीक बताया.
ये भी पढ़ें- नीतीश पर डैमेज कंट्रोल करने सामने आए सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल के उलट कह दी ये बात
अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री की उपलब्धियों को सराहा
वहीं, अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 20 सालों में बिहार को एक नई दिशा दी है. राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. आधारभूत संरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) का विस्तार हुआ है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधार हुए हैं. बिहार की कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है और औद्योगिक निवेश में भी रुचि बढ़ी है.
मंत्री ने आगे कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में बिहार से बेरोजगारी खत्म करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि बिहार की तरक्की के लिए नीतीश कुमार का नेतृत्व आगे भी जरूरी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर राज्यभर में जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए.