बिहार के सारण में चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा पर भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विपक्षी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, 'जब 500-600 लोग किसी के घर पर चढ़ आएंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही.' रूडी ने आजतक से बातचीत में कहा, 'छपरा अपने आप में इतिहास रखता है हिंसा के मामले में चुनावी राजनीति में. और जहां लालू जी रहेंगे, ये सब चीजें नई नहीं हैं. महीनों से कैम्प करना और जिस प्रकार से हंगामा होता है, ये तांडव होता है... शुरू हो गया. चुनाव के पहले से शुरू हुआ था और अब चुनाव समाप्त होने के बाद गोलियां चलने लगीं. और ये जहां से शुरू हुआ वो पूरे बिहार को पता है कि कहां से शुरू हुआ और जिस प्रकार से ऐहतियात बरती जानी चाहिए थी वह हो नहीं पाया. जो छपरा में हो रहा है, बिहार इसी से डरता है.'
राजीव प्रता रूडी ने आगे कहा, 'और मैं पिछले 30 साल से इस लड़ाई को लड़ता रहता हूं. एक तरफ सिद्धांत है, एक तरफ विधि व्यवस्था है और दूसरी तरफ उदंडता है, हिंसा है. बिहार की राजनीतिक लड़ाई इसी के लिए है. राष्ट्रीय जनता दल का खौफनाक और भयानक चेहरा देखना है तो छपरा आ जाइए. लेकिन हम लोग कमजोर नहीं हैं और हमारे कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करते हैं. घटना हुई है, दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन किसी के दरवाजे पर आप पांच सौ, सात सौ, हजार लोग ले करके रातभर चढ़ाई कीजिएगा, सुबह चढ़ाई कीजिएगा तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलती हैं और फिर लगातार गोलियां चलती हैं. बिहार का पूरा प्रशासन छपरा आ गया है. वैसे भी हॉट सीट कहलाता था तो अब असल में हॉट हो गया है.'
राजीव प्रता रूडी ने कहा, 'शाम से इस बारे में प्रशासन को बताया जा रहा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस समय आचार संहिता लागू है और चुनाव आयोग प्रशासन संभालता है. जिस भी अधिकारी की नाकामी के कारण यह घटना हुई है, उसके खिलाफ चुनाव आयोग को सख्त एक्शन लेना चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल की आदत बनी हुई है कि बूथ-बूथ पर जाएंगे और हिंसा फैलाएंगे. वीडियो देख लीजिए भाजपा का कार्यकर्ता कोई हंगामा नहीं कर रहा था. राजीव प्रताप रूडी तो किसी एक बूथ पर नहीं गया. आप (रोहिणी आचार्य) बूथ पर क्यों घूम रहे हैं, एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की जा रही? इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन अब भी दबदबा तो है ही शासन में कुछ ऐसे लोगों का जो राजद से जुड़े हुए हैं.'
#WATCH | Patna, Bihar: On the Chapra firing case, RJD leader and party candidate from Saran Lok Sabha seat Rohini Acharya says, "BJP are scared. Democracy is being murdered...FIR should be filed against BJP goons. We demand from the administration that all these goons should be… pic.twitter.com/eIRnX26QLl
— ANI (@ANI) May 21, 2024
तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा, 'सूचना मिली है कि सुबह-सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और दो आरोपी अभी फरार हैं. प्रशासन ने मुझे कहा है कि शाम तक उन दोनों को भी पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट में कुछ लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. इस बार जनता कर रही है इंसाफ और बीजेपी साफ.' सारण में राजनीतिक हिंसा पर राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि बीजेपी के लोग डरे हुए हैं. हमें न्याय चाहिए. हमारे लोगों पर गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी वाले गुंडे हैं. गुंडों को जेल में डालिए. मैं बूथ लूटने नहीं गई थी बल्कि यह देखने गई थी कि कितनी पोलिंग हुई है. वहां बीजेपी के गुंडे बैठे हुए थे. उन्होंने मुझे गालियां दीं. मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ. बीजेपी वाले हताशा में हैं.'
#WATCH | Bihar: Superintendent of Police, Saran, Gaurav Mangla says, "Yesterday, a controversy happened outside booth number 318-319 in Chapra. Today, some anti-social elements opened fire at three people. One of them is dead, the other has been admitted to the hospital for… pic.twitter.com/PJH2VPXxbj
— ANI (@ANI) May 21, 2024
सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने आजतक से बातचीत में कहा, 'कल छपरा में बूथ संख्या 318-319 के बाहर विवाद हो गया. आज कुछ असामाजिक तत्वों ने तीन लोगों पर फायरिंग कर दी. इनमें से एक की मौत हो गई है, दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरा शख्स सुरक्षित है. पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इंटरनेट बंद करने का आदेश दे दिया गया. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. किसी ने भी अगर हिंसा की कोई साजिश रची है तो उस पर एक्शन होगा. रोहिणी आचार्य के बूथ पर पहुंचने और बूथ कैप्चरिंग के आरोप वाले वीडियो की भी जांच होगी. हमने स्थिति को नियंत्रण में किया हुआ है. जिन दो लोगों पर हिंसा का आरोप लगा है उन्हें हिरासत में लेकर जांच हो रही है.'
#WATCH | Chapra, Bihar: District Magistrate, Saran, Aman Samir says, "There was an atmosphere of tension occurred yesterday between two parties after a candidate came near polling station 318-319. After the tension that arose our patrolling team was deputed. This morning a… pic.twitter.com/3LUbwwyzKK
— ANI (@ANI) May 21, 2024
छपरा के जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने कहा, 'कल मतदान केंद्र 318-319 के पास एक उम्मीदवार के आने के बाद दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल था. हमारी गश्ती टीम को तैनात किया गया था. आज सुबह एक दोनों समूहों (बीजेपी और राजद) के समर्थकों के बीच हाथापाई और फायरिंग हुई. तीन लोगों को गोली लगी है, उनमें से एक की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए. आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.'