बिहार के बेगूसराय में उत्तरदायिनी सिमरिया गंगा धाम पर एक लाख दीप माला का आयोजन किया गया. सिमरिया गंगा घाट किनारे एक लाख दीप माला बनाई गई. इस दीप माला में सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए. गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू और भाजपा के विधान पार्षद सर्वेश कुमार के नेतृत्व में या दीप माला का आयोजन किया गया है.
इस आयोजन के मौके पर हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए और पूरे घाट पर दीप जलाए गए. दीपमाला के साथ ही मां गंगा की भव्य आरती की गई. गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिमरिया में दीप ही दीप दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनका आशीर्वाद पूरे देश के सनातनियों को मिलेगा.
सिमरिया गंगा धाम पर जलाए गए लाखों दिये
बिहार में भी लोगों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा. अमूमन घरों में रहने वाले लोग चौक-चौराहों पर नजर आए. हाजीपुर में जगह-जगह चौक चौराहों पर LED TV का इंतजाम किया गया है. सभी जगह सडकों पर लोग आजतक पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पल -पल के गवाह बन रहे हैं.
पटना में कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
राजधानी पटना में कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना के डाक बंगला चौराहे पर भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया. शाम 51000 दीये जलाए गए. वहीं राम मंदिर के आकार का रथ काफी आकर्षित कर रहा है.