scorecardresearch
 

Bihar: कट्टे की नाल में नोट डालकर डांसर को दिया, फिर 'मजा ले ल जवानी के' गाने पर हुआ अश्लील डांस

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्टेज पर डांसर डांस कर रही है. उसी दौरान एक युवक स्टेज पर आता है और कट्टे की नाल में नोट फंसा बार डांसर को देता है. डांसर भी कट्टे की नाल ने नोट निकालकर फिर डांस करने लगती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बार-बालाओं के डांस में हथियार का प्रदर्शन
बार-बालाओं के डांस में हथियार का प्रदर्शन

बिहार के मोतिहारी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक बार-बालाओं के साथ डांस करता हुआ वीडियो दिखा रहा है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया. शादी समारोह में आए लोग ऑर्केस्ट्रा में डांसर के साथ  भोजपुरी के अश्लील गाने 'मजा ले ल जवानी के' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

यह घटना सुगौली थाना क्षेत्र के मधुमालती गांव की है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्टेज पर डांसर डांस कर रही है. उसी दौरान एक युवक स्टेज पर आता है और कट्टे की नाल में नोट फंसा बार डांसर को देता है. डांसर भी कट्टे की नाल ने नोट निकालकर फिर डांस करने लगती है.

शादी समारोह में मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के बाद भी युवा ऐसी हरकतें करने से बाज नहीं आते हैं. 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

बताया जा रहा है कि गांव के ही असेश्वर ठाकुर के बेटे दिलीप कुमार ने गांव में आई थी. बारात में आर्केस्ट्रा में डांसर डांस कर रही थी. जहां उसने सैकड़ों ग्रामीणों व मोबाइल से डांस के वीडियो बनाए. इस मामले पर एसपी ने फोन पर बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. FIR दर्ज कर उसके पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement