बीजेपी के प्रदेश मु्ख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे पवन सिंह के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई का आदेश जारी किया गया. इसके साथ ही सूबे की सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है. एक तरफ जहां बीजेपी और जेडीयू ने सही ठहराया है, तो वहीं विपक्षी पार्टियां इसे साजिश और दिखावा बता रहा है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम आरजेडी के तेजस्वी यादव ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है. बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा जी को हराना चाहती है और अंदर ही अंदर बीजेपी पवन सिंह को मदद कर रही है. वहीं वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि यह दिखावा है. उन्होंने दावा किया कि यह बीजेपी की चाल है और उसे उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाने लगाना है.
तेजस्वी ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बताई बीजेपी की साजिश
बिहार सरकार उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा खुद हरा रही है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह अंगरक्षकों का दुरुपयोग किया जा रहा है जांच चल रही है. वहीं जेडीयू जमा खान ने पवन सिंह को निष्कासित किए जाने पर कहा पार्टी के गाइडलाइन के खिलाफ चुनाव लड़ा है तो निष्कासित करेंगे ही.
जमा खान कहा - पार्टी के खिलाफ काम करने पर हुई कार्रवाई
पवन सिंह को निष्कासित किए जाने पर जेडीयू प्रवक्ता जमा खान ने कहा कि पार्टी के खिलाफ आप काम करेंगे तो निष्कासित तो करेंगे ही एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो आप पार्टी का काम नहीं कर रहे हैं इसलिए निष्कासित किया गया. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम को झूठ का सरदार बताने पर जमा खान ने कहा कि वह क्या बोलते हैं, उधर मैं नहीं जाना चाहता बिहार में 40 के 40 सीट हम लोग जीत रहे हैं. चुनाव का मामला है कुछ भी बोल सकते हैं.