बिहार के किशनगंज जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) नासिर हुसैन ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जिले के सभी निजी स्कूलों को उर्दू पढ़ाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. यह आदेश उन स्कूलों के लिए लागू है, जो सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से मान्यता प्राप्त हैं.
दरअसल, डीईओ नासिर हुसैन के आदेश में कहा गया है कि किशनगंज जिले के सभी निजी स्कूलों को उर्दू पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करनी होंगी. इसके साथ ही इन स्कूलों को बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, किशनगंज को अनुपालन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार: 10 दिन के अंदर गिरा चौथा पुल, किशनगंज में 70 मीटर लंबे ब्रिज का पिलर ढहा
छात्रों की इच्छा के आधार पर उर्दू शिक्षा
यह आदेश खासतौर पर उन छात्रों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है, जो उर्दू पढ़ने में रुचि रखते हैं. शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को निर्देशित किया है कि इच्छुक छात्रों को उर्दू भाषा पढ़ाई जाए और इसकी उचित व्यवस्था हो.
ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर बीजेपी-जेडीयू में तकरार, LJP ने भी जातीय राजनीति पर दी नसीहत