बिहार के वैशाली पुलिस ने डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. लुटेरों का यह गिरोह पहले ऑनलाइन कंपनियों से सामान मंगवाता था. इसके बाद जब डिलीवरी बॉय ऑर्डर किए गए सामान की डिलीवरी देने के लिए दिए गए पते पर पहुंचता था, तो यह शातिर गिरोह डिलीवरी बॉय को लूट लेता था. फिलहाल, पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे ऑनलाइन कंपनियों से महंगा सामान ऑर्डर करते थे. वे भी कैश ऑन डिलीवरी (Cash On Delivery) ऑर्डर करते थे. साथ ही सामान डिलीवरी का पता सुनसान जगहों का दिया करते थे. 6 मई को इन लुटेरों ने ई-कार्ट (E-Cart) कंपनी से कैमरा ऑर्डर किया था. जब डिलिवरी बॉय कैमरा देने पहुंचा, तो लुटेरे उसे लूटकर भाग गए.
ये भी पढ़ें- Bihar: पिस्टल दिखाकर 8 लाख लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, लूट के दो लाख रुपये बरामद
लेकिन, लुटेरों की तस्वीर सुनसान इलाके में ईंट भट्ठे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें लुटेरे लूट का सामान लेकर भागते नजर आ रहे थे. इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और सीसीटीवी तस्वीरों की मदद से जांच शुरू की. आखिरकार लुटेरे पकड़े गए. अपराधियों के घर से लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है.
'पटना में रिटायर्ड बैंककर्मी के घर डकैती'
बता दें कि कुछ महीने पहले पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में सेवानिवृत बैंक मैनेजर बीएन सहाय के घर भीषण डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. रिटायर्ड बैंक कर्मी ग्राउंड फ्लोर अपने घर में आईपीएल का मैच देखने में मशगूल थे.इसी दौरान घर के अंदर 4 से 5 की संख्या में हथियारबंद बदमाश दाखिल हो गए.
बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को पिस्टल और चाकू के बल पर बंधक बनाकर करीब दो घंटे तक आराम से घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैती का विरोध करने पर रिटायर्ड बैंककर्मी के साथ मारपीट भी की गई. डकैतों ने घर से 1 लाख रुपया कैश और साढ़े तीन लाख की ज्वेलरी लूट ली. इसके बाद आराम से वहां से फरार हो गए.