scorecardresearch
 

Bihar: पकड़ौआ विवाह के लिए होमगार्ड का किडनैप, कुछ घंटों मे पुलिस ने किया बरामद

वगछिया से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. अपहृत जवान के भाई की शिकायत के अनुसार सुमित अपने चचेरे भाई प्रभाष कुमार के साथ बाइक पर अपने मामा गौतम यादव के घर जगतपुर गया था. घर लौटते समय वह मसाला खरीदने लगा और इस दौरान धोबिनिया के गोपाल यादव ने उसका किडनैप कर लिया.

Advertisement
X
पकड़ौवा विवाह के लिए होमगार्ड जवान का किडनैप
पकड़ौवा विवाह के लिए होमगार्ड जवान का किडनैप

बिहार के नवगछिया से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक होमगार्ड जवान को अगवा कर जबरन उसकी शादी कर दी गई. रविवार सुबह नवादा के पास से होमगार्ड जवान का अपहरण किया गया था. पीड़ित की पहचान सकुचा के रहने वाले सुमित कुमार के तौर पर हुई है. होमगार्ड जवान के भाई वीरेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की. कुछ ही घंटों में पुलिस ने सुमित कुमार को बरामद कर लिया.

Advertisement

अपहृत जवान के भाई की शिकायत के अनुसार सुमित अपने चचेरे भाई प्रभाष कुमार के साथ बाइक पर अपने मामा गौतम यादव के घर जगतपुर गया था. मामा ने अपने भांजे को एक लाख रुपये, दो मुर्गे घर ले जाने के लिए दिए थे. घर लौटते समय वह मसाला खरीदने लगा और इस दौरान धोबिनिया के गोपाल यादव ने उसका किडनैप किया और अपनी बेटी के साथ पकड़ौवा विवाह कर दिया. सुमित कुमार का स्कॉर्पियों से उठाकर पूर्णिया के पास एक मंदिर में ले गए थे.  

पकड़ौआ विवाह के लिए होमगार्ड का अपहरण

आरोप है कि सुमित यादव व उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट भी की गई. पीड़ित सुमित के परिजनों ने घटना की शिकायत नवगछिया थाना की पुलिस को दी. नवगछिया थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर धोबिनिया के रोहित कुमार यादव, भीली कुमार, अश्विनी कुमार सहित चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया.  पुलिस अनुसंधान में सुमित कुमार को कदवा स्थित रोड से बरामद कर लिया गया. सुमित का मेडिकल अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया गया. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. 

Advertisement

पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया

बता दें, सुमित होमगार्ड जवान का प्रशिक्षण कर लिया है. उसे नवगछिया थाना में सोमवार को योगदान देना था. जानकारी के अनुसार नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीन को नामजद व अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement