scorecardresearch
 

दरभंगा में मुहर्रम जुलूस पर लहराया था फिलिस्तीनी झंडा... 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

8 जुलाई को दरभंगा में मुहर्रम की जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराते एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि मुहर्रम की जुलूस में एक शख्स इस्लामिक झंडे के साथ फिलिस्तीन का झंडा भी लहरा रहा है. साथ ही शख्स बेहद उत्साहित होकर कुछ नारे भी लगा रहा है.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने मामले में पुलिस की शुरुआती जांच पूरी हो गई है. वायरल वीडियो को सत्य मानकर पुलिस ने दरभंगा नगर थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. हलांकि, पुलिस नामजद आरोपी के नामों का खुलासा नहीं किया है और दोनों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Advertisement

दरअसल, 8 जुलाई को दरभंगा में मुहर्रम की जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराते एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि मुहर्रम की जुलूस में एक शख्स इस्लामिक झंडे के साथ फिलिस्तीन का झंडा भी लहरा रहा है. साथ ही शख्स बेहद उत्साहित होकर कुछ नारे भी लगा रहा है. 

ये भी पढ़ें- दरभंगा में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर... लहेरियासराय टावर से बेंता तक अवैध दुकानें ध्वस्त

फिलिस्तीन के समर्थन वाली टी-शर्ट भी पहना था शख्स

हलांकि, नारा क्या लगाया जा रहा है यह वीडियो में साफ सुनाई नहीं दे रहा है. साथ में युवक फिलिस्तीन के समर्थन वाली टी-शर्ट भी पहन रखा था. वीडियो वायरल हुआ, तब दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच के आदेश के साथ ही मौके पर सदर SDPO के नेतृत्व में पुलिस पहुंच जांच भी शुरू कर दी थी. 

Advertisement

मामले में SDPO ने कही ये बात

दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया की आठ जुलाई को मुहर्रम के जुलूस में कुछ लड़को द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया था, जैसा की वायरल वीडियो में दिख रहा है. उन लड़कों को चिन्हित किया गया और उस स्थान को भी चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है. मामले में सघन जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement