लॉरेंस बिश्नोई धमकी मामले में पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया है. एक लड़के के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि बिश्नोई द्वारा मुझे धमकी मिली थी. जिसको लेकर हमने शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन नाम खराब करने के लिए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मेरे खिलाफ साजिश रची और झूठा बयान दिलाने के लिए मेरे खिलाफ दो लाख देकर लड़का तैयार किया. इसी लड़के ने मुझे दी जाने वाली धमकी का केस अपने सर लिया. ये लड़का हमारे साथ है.
पप्पू यादव ने दावा किया कि धमकी का केस अपने ऊपर लेने वाले लड़के ने मुझसे मुलाकात की और पूरी सच्चाई बताई. लड़के ने बताया कि नीतीश कुमार के प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा मेरे खिलाफ साजिश रची गई और लड़के को जबरन उठाकर डरा-धमकाकर मेरे खिलाफ बयान दिलाने पर मजबूर किया गया. साथ ही पूर्णिया एसपी द्वारा भी लड़के पर दबाव डाला गया.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने जमानत न लेकर तेजस्वी और पप्पू यादव की राजनीति पर पानी फेर दिया । Opinion
लड़के ने कबूल किया अपना गुनाह
पप्पू यादव केस में जेल जाने वाले युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. लाल बाबू यादव नामक युवक का कहना है कि 2 लाख रुपया और नेता बनाने के लिए नीरज कुमार ने मुझसे ऐसा कहा था. मुझसे गलती हो गई और मैं जेल जाने के लिए तैयार हो गया. जेल से आने के बाद जब नीरज कुमार से हम मिले तो नीरज कुमार ने कहा राघोपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी करो, मैं इस गलती के लिए माफी मांगता हूं. क्योंकि मेरे समाज में मेरी किरकिरी हो रही है.
मुझसे बड़ी गलती हो गई. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की बात मान कर मैंने गुनाह अपने सर ले लिया. मुझे केस अपने ऊपर लेने के लिए जेडीयू कार्यालय बुलाया गया था और ट्रेनिंग दी गई थी. साथ ही यह भी बताया गया था कि मीडिया के सामने क्या-क्या बोलना है. जेडीयू कार्यालय में जाने का मेरा सीसीटीवी फुटेज भी होगा.
इधर, पप्पू यादव के खुलासे पर नीरज कुमार ने कहा है कि मुझपर कोई मुकदमा नहीं है. मुझे जेल कभी जाने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में पप्पू यादव में दम है तो साक्ष्य दें. मैंने बिश्नोई का नाम धमकी के बाद ही सुना था. पूर्णिया एसपी ने सारे मामले को स्पष्ट कर दिया है. हमारे घर में सीसीटीवी कैमरा है. कार्यालय में भी सीसीटीवी है. ऐसे में जांच करा लीजिए.