scorecardresearch
 

'जिस दिन सत्ता में आ गया, उस दिन जाति को गाली देने वालों की...', भड़के सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि जाति के नाम पर नफरत फैलाने वालों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है. ये लोग जाति को गाली देकर राजनीति करना चाहते हैं, अगर में सत्ता में आया तो जातिगत नफरत फैलाने वालों को न तो राजनीति करने दूंगा और न ही किसी पार्टी से चुनाव लड़ने का टिकट मिलेगा. इसके लिए कानून भी लाया जाएगा.

Advertisement
X
सांसद पप्पू यादव.
सांसद पप्पू यादव.

Bihar News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सारण और सिवान में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. पप्पू यादव ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को दस-दस हजार की आर्थिक मदद दी.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग नफरत पैदा कर रहे हैं और जाति को गाली देते फिर रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि त्रिशूल और जाति को गाली देना बंद कीजिए. ये बिहार है. सबको सिखा देता है. मैं जिस दिन सत्ता में आ गया तो जाति को गाली देने वालों को राजनीति नहीं करने देंगे. न उनको कभी टिकट देंगे. कानून लाएंगे कि कोई भी दल वैसे लोगों को टिकट नहीं दे सकेगा.

यहां देखें Video

पप्पू यादव ने जहरीली शराब से हुई मौतों की घटना पर कहा कि इससे बड़ी दुखद घटना नहीं हो सकती है. यह मौत नहीं है, बल्कि हत्या है. इस हत्या में जो भी शामिल हैं, उनके खिलाफ केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना की तर्ज पर कानूनी कार्रवाई कर आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाए.

Advertisement

इसके पहले भी इस तरह की घटनाओं में केस कमजोर किया गया है. इसके पहले भी ऐसी घटना में मैं आया था, उसमें न थाने पर कार्रवाई हुई, न किसी पदाधिकारी पर कार्रवाई हुई. न एक्साइज पर कोई कार्रवाई हुई. न बेचने और बनाने वालों पर कोई कार्रवाई हुई.

उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि बेचने और बनाने वालों को आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान हो. उनको कभी भी जमानत नहीं मिले. ऐसी घटना से जुड़े जिम्मेदार पदाधिकारी को नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए और उसके ऊपर हत्या का केस होना चाहिए. शराब बनवाने और बेचवाने में इसका पैसा ऊपर से नीचे तक जाता है.

यह भी पढ़ें: 'बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुखद', मुंबई में NCP नेता के मर्डर पर बोले पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा एक नेता ने कहा कि लोग तो मरते रहते हैं. मैं उस नेता से पूछना चाहता हूं कि जब बिहार में शराब चालू थी, तब ऐसा नहीं हो रहा था क्या. तब भी तो लोग मर रहे थे. इस जहरीली शराब पर कब बैन लगेगा.

उन्होंने कहा कि ये लोग शराब पीकर नहीं, बल्कि जहरीली शराब पीकर मरे हैं. आप नेतागिरी मत कीजिए. औकात और हैसियत है तो आकर लोगों की मदद कीजिए. जिस दिन मैं आ जाऊंगा, एक छटांक भी जहरीली शराब नहीं बनने दूंगा. जिस इलाके में इस तरह की घटना होगी, उस इलाके के पदाधिकारियों को एक्साइज के पदाधिकारियों को 48 घंटे के अंदर बर्खास्त किया जाएगा. इसके पहले जहां जहां भी हुआ, वहां थानेदार को 20-30 लाख रुपया देकर पोस्टिंग दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जान से मारने की धमकी, परिवार के लिए आपत्तिजनक शब्द... सांसद पप्पू यादव ने मांगी Z सिक्योरिटी

सांसद ने कहा कि बाढ़ में पप्पू यादव को ही क्यों 10 लाख लोगों को खाना देना पड़ा. कोई नजर नहीं आया बाढ़ में. सरकार से मैं आग्रह करता हूं कि शराब पर टैक्स सबसे ज्यादा बढ़ा दीजिये. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय सिंहा से पप्पू यादव ने सवाल करते हुए पूछा कि आप अपने दिल पर हाथ रखकर कहिए कि 1-2 प्रतिशत नेता छोड़कर 98 प्रतिशत नेता देश-विदेश जाते हैं तो शराब पीते हैं या नहीं, जबकि सभी ने कसम खाई थी. विजय बाबू आप राजनीति मत कीजिये, सबको आकर 4-4 लाख रुपया दीजिये, अगर सरकार नहीं दे सकती है तो आप खुद ही अपनी जेब से दीजिए.

इस मामले को सदन में उठाने की बात भी पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि जब चुनाव में घूमने के लिए हेलीकॉप्टर आ जाता है तो इस समय यहां आने के लिए और बाढ़ में आने के लिए हेलीकॉप्टर क्यों नहीं मिलता है. चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपये होते हैं तो गरीबों की मदद करने के लिए जेब में पैसा क्यों नहीं होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement