scorecardresearch
 

बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव... रावण दहन के लिए जैसे ही लगाई आग, रॉकेट हो गया बैकफायर, VIDEO

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव विजयादशमी पर रावण दहन के कार्यक्रम में बाल-बाल बच गए. उन्होंने रावण दहन करने के लिए जिस पटाखे में आग लगाई थी, वो बैकफायर कर गया और पप्पू यादव के पेट में जाकर लगा. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
बाल-बाल बचे पप्पू यादव
बाल-बाल बचे पप्पू यादव

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. रावण दहन के लिए पप्पू यादव ने जैसे ही पटाखे में आग लगाई तो रॉकेट ने बैकफायर कर दिया और उनके ही पेट में घुस गया, जिससे पप्पू यादव की शर्ट में आग लग गई. इस दौरान वो बाल-बाल बच गए और किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

पप्पू यादव पूर्णिया शहर के मरंगा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. यहां रावण दहन करने के लिए जैसे ही पटाखे में आग लगाई गई, वैसे ही रॉकेट ने बैकफायर कर दिया और उनके ही पेट में आकर लगा. राहत की बात रही कि इस दौरान किसी भी तरह का हादसा नहीं हुआ, लेकिन पप्पू यादव की शर्ट में आग लग गई. इस घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.  

घटना का वीडियो भी आया सामने 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पप्पू यादव के हाथ में पटाखा जलता हुआ देखा जा सकता है. उनके साथ पुलिस अधिकारी भी पटाखे को हाथ में पकड़े हुए हैं. अचानक वो रॉकेट बैकफायर करता है और पप्पू यादव के पेट पर जाकर लगता है और उनकी शर्ट में आग लग जाती है. इस दौरान लोग पप्पू यादव को बचाने की कोशिश करते हैं. उनकी आंखों को हाथों से ढंकते हैं. हालांकि पप्पू यादव उस पटाखे को छोड़ते नहीं हैं.   

Advertisement

रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पप्पू यादव

हर साल की तरह इस बार भी पूर्णिया शहर के मरंगा इलाके में दुर्गा मंदिर प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम विजयादशमी के दिन रखा गया था, जिसके मुख्य अतिथि सांसद पप्पू यादव थे. उनके द्वारा ही रावण के  पुतले के पटाखे में आग लगाने का काम किया जाना था. जैसे ही पटाखे में आग लगाई गई, वो बैकफायर कर गया और पप्पू यादव को जा लगा.

इनपुट- पूर्णिया से अमित कुमार

Live TV

Advertisement
Advertisement