scorecardresearch
 

Budget 2024: 'किंगमेकर रहे, लेकिन फिर भी विशेष पैकेज नहीं मिला...', बजट पर बोले पप्पू यादव 

Union Budget 2024: बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज का ऐलान नहीं होने पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वो किंगमेकर रहे हैं, लेकिन फिर भी विशेष पैकेज नहीं मिला है. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से कहा कि उन्हें विशेष राज्य की भीख नहीं मांगनी चाहिए बल्कि सरकार से अलग हो जाना चाहिए.

Advertisement
X
बजट पर पप्पू यादव का रिएक्शन
बजट पर पप्पू यादव का रिएक्शन

Budget 2024: मोदी सरकार के बजट में इस बार बिहार केंद्र में दिखाई दिया. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लिए जो विशेष पैकेज की मांग कर रहे थे, सरकार ने बजट में उसका ऐलान नहीं किया. इसको लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं, लेकिन फिर उन्हें विशेष पैकेज नहीं मिला.  

Advertisement

पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं, लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरी दी? नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया. जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए. विशेष पैकेज, विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप (JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए." 

इस बार के बजट में वित्त मंत्री ने बिहार में तीन एक्सप्रेस-वे तैयार करने की घोषणा की है. इनमें पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस-वे शामिल हैं. इसके अलावा सरकार बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल का निर्माण करेगी. इस पर सरकार 26 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.  

बजट में बिहार के लिए क्या-क्या है?

इसके अलावा 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार में 2400 मेगावाट पावर प्लांट तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इंफ्रा तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही बिहार सरकार की अपील पर राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा.  

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भारत को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार के गया का विष्णुपाद मंदिर और बोधगया का महाबोधि मंदिर की एक अलग पहचान है. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपाद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा. यही नहीं राजगीर जोकि हिंदुओं, जैनियों और बुद्धों का प्रसिद्ध तीर्थ है. इसे भी विश्वस्तरीय डेस्टिनेशन की तर्ज पर तैयार करेंगे और नालंदा को पर्यटन स्थल बनाने में सरकार मदद करेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement