scorecardresearch
 

किडनैपिंग में निकला ठगी का पेच, पीड़ित पर नौकरी के नाम पैसे ऐंठने का आरोप

Bihar News:बिहार की राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना इलाके में शनिवार को एक किडनैपिंग का मामला सामने आया था. इसमें 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी किडनैपर 22 साल से 25 साल के बीच के हैं. सभी गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. पटना पुलिस किडनैपिंग के 20 मिनट के अंदर सभी को गिरफ्तार कर लिया था. अब मामले में नया खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
पटना में किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार 8 आरोपी
पटना में किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार 8 आरोपी

Patna News: पटना से एक युवक को किडनैप कर ले जा रहे 8 लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरा आरोपियों के साथ पैसा का लेनदेन था. इसी को सेटल करने के लिए आरोपियों ने मुझे पत्रकारनगर बुलाया और जबरदस्ती किडनैप कर ले जाने लगे. वहीं रविवार को आरोपियों के परिजन परिजन पत्रकार नगर थाना पहुंचे और उल्टा पीड़ित युवक पर ठगी करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

गिरफ्तार किडनैपर परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले झारखंड में वन विभाग में सिपाही की बहाली निकली थी. इसमें नौकरी लगाने के नाम पर संजय राम नाम के युवक ने 100 लोगों से ठगी की थी. नौकरी दिलाने के नाम पर किसी ने 50 हजार, तो किसी ने 97 हजार रुपया उसे दिया था. कुछ ने ऑन लाइन, तो  कुछ से कैश लिये गए थे. 

नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति कैंडिडेट 10 से 12 लाख के बीच डील हुई थी.  बेरोजगार कैंडिडेट्स में से किसी ने 7 लाख तो किसी ने 8 लाख रुपया जमीन गिरवी और गहना गिरवी रख कर दे रखा था. जब दो साल तक नौकरी नहीं मिली, तो सब संजय राम पर दबाव बनाने लगे और अपना पैसा मांगने लगे. ठग संजय ने सभी को पैसे देने के नाम पर पटना बुला लिया. गोपालगंज से किराए पर गाड़ी लेकर 8 लोग पत्रकार नगर थाना इलाके में पहुंचे.

Advertisement

पत्रकार नगर में मांझी पार्क के पास संजय ने पैसा देने के नाम पर कहा कि पटना में मेरे ऑफिस चलिए. वहीं सभी को पैसे  देंगे. जैसे ही वो गाड़ी में बैठा. उस शातिर ठग ने चिल्लाना शुरू कर दिया. किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.  इसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और दोनों गाड़ी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तार युवक लगातार अपने आप को निर्दोष बताते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और संजय राम के आवेदन पर किडनैपिंग का केस बनाकर सभी को जेल भेज दिया और संजय राम को बड़े आराम से जाने दिया. 21 जुलाई को पूरे साक्ष्य के साथ गिरफ्तार युवकों के परिजन पत्रकार नगर थाना पहुंचे. तब थानेदार ने संजय राम के खिलाफ केस करने से इनकार करते हुए कहा कि इस ठगी का मामला आप गोपालगंज में जाकर दर्ज करें. उस बात से मुझे कोई मतलब नहीं है. 

परिजनों को समझ में नहीं आ रहा है कि उन्होंने पैसे भी गंवाए और बेटा किडनैपिंग के आरोप में जेल भी जा रहा है. वहीं ASP पटना सदर स्वीटी सेहरावत ने कहा कि पत्रकारनगर थाना को सूचना मिली थी कि एक कार में एक युवक को किडनैप करके कुछ लोग ले जा रहे हैं. पत्रकारनगर थाना ने चुस्ती दिखते हुए सभी 8 किडनैपर को 20 से 30 मिनट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों से पैसा लेनदेन का विवाद था. उसे सेटल करने के लिए इनलोगों ने मांझी पार्क के पास बुलाया और फिर गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement