बिहार की राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, पुलिस के आने से पहले ही अस्पताल कर्मचारियों की तरफ से खून को साफ करने की कोशिश भी की गई थी. साथ ही पुलिस पूछताछ में हॉस्पिटल स्टाफ की तरफ से गोली नहीं चलने की बात कही जा रही थी. जिसके बाद से ही हत्याकांड को लेकर अपनों पर ही पुलिस शक जता रही थी. इसी बीच मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरभि राज के पति, देवर समेत अलका नाम की एक महिला के साथ कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की है.
पटना सिटी के ASP अतुलेश झा ने बताया कि सुरभि राज हत्याकांड में पति, देवर समेत अलका नाम की एक महिला के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद दावा किया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही हत्याकांड के वजहों का खुलासा कर देगी. हालांकि, राकेश रौशन की गिरफ्तारी पर भाई मुना कुमार ने कहा कि मेरे भाई को और अस्पताल के कर्मचारी को पुलिस द्वारा फंसाया गया है. मेरे भाई का जो भी पुलिस टेस्ट करना चाहे, हम लोग तैयार हैं. इसके लिए पुलिस चाहे तो नार्को टेस्ट भी करा सकती है.
यह भी पढ़ें: पटना के नर्सिंग होम में महिला डॉक्टर की हत्या, RJD ने लगाया जंगलराज का आरोप
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास अपराधियों ने एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की उनके चेंबर में सात गोली मारकर हत्या कर दी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी. सुरभि पर हमले के बाद आनन-फानन में उन्हें पहले अपने ही अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया. जहां एक्सरे में उनके शरीर में तीन गोली की मौजूदगी सामने आई. वहीं, करीब एक घंटा बाद जब उनकी हालत और बिगड़ गई तो सुरभि को उनके अस्पताल से करीब 25 किलो मीटर दूर एम्स ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड के बाद कई सवाल भी उठने लगे थे. साथ ही अस्पताल के स्टाफ भी शक के दायरे में आ गए थे.
सफाई वाली से खून की उल्टियां बताकर कराई गई थी सफाई
घटना करीब तीन बजे हुई थी. अस्पताल संचालिका के रूम के आसपास एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. पुलिस ने मामले में स्टाफ से काफी पूछताछ भी की, लेकिन संतुष्ट जवाब नहीं मिला था. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से पांच से छः गोली के खोखे अस्पताल प्रबंधन ने दिया था. अस्पताल में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला ने बताया कि वो जब दिन में तीन बजे घर गई तो अस्पताल के एक स्टाफ ने फ़ोन पर उन्हें बताया की सुरभि राज मैडम खून की उल्टी कर रही हैं. जिसके कारण मैडम के रूम में खून फ़ैल गया है. उसे साफ करना है.
साफ सफाई करने वाली कर्मचारी तेतड़ी देवी ने पूरी बात पत्रकारों को बताते हुए कहा कि जब खून साफ कर रही थी तो फर्स पर पांच खोखा मिला था. वहीं, जिस रूम में हत्या हुई उसके ठीक बगल वाले रूम में पंद्रह लोगों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था और किसी ने कैसे एक भी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी? उसके बाद खून के सभी धब्बे साफ क्यों कर दिया गया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा.