Bihar News: पटना के मनेर स्थित महावीर टोला घाट के पास गंगा नदी में एक नाव पलट गई. नाव पर सब्जी लदी थी और 12 लोग सवार थे. नाव पलटते ही 10 लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए. वहीं दो लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है. दो लोग अब भी लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और लापता लोगों की खोज में जुट गई है. दोनों युवकों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम के एक अधिकारी ने बताया कि महावीर टोला गांव पर एक नाव डूब गई. जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला नाव पर 10-12 लोग सवार थे. बताया गया कि सभी किसान थे और दियारा में अपने खेत से सब्जी तोड़कर नाव में लादकर अपने घर महावीर टोला जा रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. इस हादसे में 10 लोग तैरकर बाहर निकल गए. वहीं दो लोग अब भी गायब हैं. महावीर टोला घाट पर पहुंचने से 20 मिनट पहले ही नाव पलट गई. लोग बता हैं कि नाव पर सब्जी और घास लोड थी.
10 लोग तैरकर बाहर निकले
नदी में डूबे दो लोगों की खोज की जा रही है. स्थानीय कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि नाव पर 12 लोग सवार थे. जब नाव पलटी तो 10 लोग किसी तरह तैरकर नदी से निकल गए. वहीं दो लोग अब भी लापता हैं. लापता लोगों में एक लड़का रणधीर कुमार और बिजेंद्र राय का अब तक कोई पता नहीं चला है. दोनों की खोज की जा रही है.