scorecardresearch
 

कन्फर्म टिकट के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, मच गई मारामारी... महाकुंभ जा रही भीड़ की ये तस्वीरें होश उड़ा देंगी

पटना जंक्शन पर मौनी अमावस्या के शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. हालात इतने बिगड़ गए कि कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में सवार नहीं हो सके. जनरल से लेकर एसी कोच तक में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. पुलिस और रेलवे प्रशासन यात्रियों को नियंत्रित करने में जुटा रहा, लेकिन भीड़ इतनी थी कि व्यवस्थाएं धरी रह गईं.

Advertisement
X
पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़. (Photo: Aajtak)
पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़. (Photo: Aajtak)

बिहार के पटना जंक्शन पर महाकुंभ जाने के लिए इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि सभी व्यवस्थाएं धरी रह गईं. ये लोग मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए जा रहे थे. भारी भीड़ के बीच पटना जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में सवार नहीं हो सके. जनरल डिब्बों से लेकर एसी बोगियों तक हर जगह भीड़ ठसाठस थी. रेलवे प्रशासन और पुलिस के प्रयासों के बावजूद प्लेटफार्म पर व्यवस्थाएं दम तोड़ती दिखीं.

Advertisement

कन्फर्म टिकट के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, मच गई मारामारी... महाकुंभ जा रही भीड़ की ये तस्वीरें होश उड़ा देंगी

पटना स्टेशन पर प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन पहुंची तो महाकुंभ में शाही स्नान के लिए जाने वाली भीड़ टूट पड़ी. कुंभ स्पेशल, मगध एक्सप्रेस ट्रेन, जन शताब्दी एक्सप्रेस जब पटना स्टेशन पर पहुंची तो उसके डिब्बे अंदर से बंद थे. काफी जद्दोजहद के बाद प्रशासन के प्रयास से डिब्बों के गेट खुलवाए गए. इसके बाद लोग डिब्बे में चढ़ने के लिए टूट पड़े. क्या जनरल डिब्बा और क्या AC, सभी में भीड़ टूट पड़ी.

कन्फर्म टिकट के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, मच गई मारामारी... महाकुंभ जा रही भीड़ की ये तस्वीरें होश उड़ा देंगी

यह भी पढ़ें: अपनों को खोजते परिजन, रोते-बिलखते लोग और जख्मी पड़े श्रद्धालु... महाकुंभ में भगदड़ के बाद कैसा था मंजर

पुलिस-प्रशासन को कुछ समझ नहीं आया कि इतनी भीड़ को कैसे सम्हालें. जिसे भी जिस ट्रेन में चढ़ने का मौका मिल रहा था, वो उसमें सवार हो जा रहा था. इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही पटना जंक्शन पर प्लेटफार्म तीन नंबर पर रुकी​, वैसे ही भीड़ टूट पड़ी. यात्री एक दूसरे के साथ मारामारी करने लगे.

Advertisement

कन्फर्म टिकट के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, मच गई मारामारी... महाकुंभ जा रही भीड़ की ये तस्वीरें होश उड़ा देंगी

AC बोगी में भी जनरल जैसी हालत देखने को मिली. जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म था, भीड़ की वजह से वे प्लेटफार्म पर ही रह गए. प्रयागराज तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए ज्यादातर लोग प्लेटफार्म पर ही रह गए. प्रयागराज जाने के लिए लोग पूरे परिवार के साथ पटना जंक्शन पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन में सवार नहीं हो सके. प्रयागराज जाने के लिए यहां पहुंचे लोगों का कहना है कि रेलवे की तरफ से इंतजाम ​ठीक से नहीं किए गए हैं, जिसके कारण टिकट होने के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए​.

Live TV

Advertisement
Advertisement