बिहार के पटना के पास रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना गौरीचक थाने में दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना पटना सिटी के गौरीचक थाना इलाके के सोहगी मोड़ के पास की है. पुलिस का कहना है कि पटना के करीब दीघा के रहने वाले 28 वर्षीय मोहन कुमार अपनी जमीन देखने के लिए गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव पहुंचा था. घर लौटते समय मोहन कुमार की उसके दोस्त के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई.
इस दौरान मोहन के दोस्त ने मोहन को गोली मार दी. मोहन कुमार के सीने में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में मोहन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है.
एक गोली युवक के सीने में लगी, दूसरी हो गई मिस
पुलिस का कहना है कि मोहन को दो गोलियां मारी गईं, इनमें एक गोली सीने में लगी और एक मिस हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है۔ इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मोहन के भाई ने बताया कि रुपयों के लेनदेन में भैया के दोस्त गुड्डू कुमार के बेटे सूरज कुमार ने गोली मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.