पटना के आलमगंज थाना इलाके में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान बेगूसराय की रहने वाली पुतुल कुमारी के तौर में हुई है. पुतुल की शादी 22 अप्रैल 2024 को आलमगंज थाना इलाके के कोयरी टोला निवासी और जीविका में एरिया कोऑर्डिनेटर रितेश कुमार से हुई थी.
परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही रितेश और उसके परिवार वाले तीन लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. जब पैसे नहीं दिए गए तो पुतुल के साथ मारपीट शुरू हो गई.
दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या
मृतका की मां सरिता देवी ने आरोप लगाया कि रितेश का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था. पुतुल इसका विरोध करती थी, इसी कारण रितेश उसे प्रताड़ित करता था, सोमवार को पुतुल की मौत हो गई. ससुराल वाले उसकी लाश को चुपके से पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गुलबी घाट ले जाकर जलाने की तैयारी में थे.
जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने आलमगंज थाना पुलिस से मदद ली. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. इधर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को ससुराल के दरवाजे पर रखकर जमकर हंगामा किया.