Bihar News: पटना के बिहटा में केरोसिन (kerosene) और नकली डीजल (fake diesel) बनाने के अड्डे पर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान भारी मात्रा में केरोसिन जब्त किया गया. टीम को मौके से पांच टैंकर, लगभग 13 केरोसिन से भरी टंकी और केमिकल मिला है. पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस को देख कुछ लोग मौके से भाग निकले.
दरअसल, यह कार्रवाई पटना आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क के किनारे बिसुनपुरा गांव के पास की गई है. पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बिहटा के बिशनपुरा स्थित अवैध डीजल का कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर दानापुर SDM प्रदीप कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और अंचल अधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: 83 डॉलर से ज्यादा की कीमत पर बरकरार कच्चा तेल, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
SDM प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे अवैध रूप से अवैध तेल का कारोबार किया जा रहा था. सूचना के आधार पर छापा मारा तो मौके से केरोसिन से भरे तीन बड़े टैंकर और दो छोटे टैंकर, 13 पानी टंकियों में भरा लगभग 15 हजार लीटर केरोसिन सहित विभिन्न केमिकल और मोटर सेट जब्त किया गया.
छापा मारने पहुंची पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य कुछ कारोबारी भाग गए. सभी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.