scorecardresearch
 

पटना में भीषण सड़क हादसा, टेम्पो-ट्रक की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत

बिहार के पटना में बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक टेम्पो-ट्रक की टक्कर हो गई. जिससे टेम्पो में सवार 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर हो गई. जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर की आवाज लोगों को घरों में सुनाई दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात मसौढ़ी इलाके में नूरा पुल के पास हुई.

यह भी पढ़ें: बिहार के भोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, प्रयागराज से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

मसौढ़ी थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विजय कुमार ने  कहा कि "नूरा पुल के पास टेम्पो और ट्रक के बीच टक्कर की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. टक्कर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. जिससे टेम्पो में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: पटना में भीषण सड़क हादसा, NH-30 पर बस दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

एसएचओ ने बताया कि पीड़ितों की पहचान की जा रही है. हालांकि अभी ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और एक्सीडेंट के वजहों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. इधर, सोमवार को यूपी के मध्य प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया. जहां मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 18 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement