scorecardresearch
 

बिहार: आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 8 लोगों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख रुपये देगी नीतीश सरकार

मॉनसून की बारिश कहीं राहत को कहीं आफत बनकर बरस रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इस आकस्मिक घटना को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
Bihar Weather
Bihar Weather

बिहार में मॉनसून ने पूरे राज्य को कवर कर लिया है और इसी के साथ राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. मॉनसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है. बारिश के बीच बिहार के कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. इस आकस्मिक घटना को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है. 

बिहार में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेर में दो, भागलपुर में दो, जमुई में एक, पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिमी चंपारण में एक और अररिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से बारिश के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

Advertisement

पटना का मौसम

बिहार की राजधानी पटना में मॉनसून आने के बाद से ही गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो पटना में आज यानी 27 जून से 3 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना भी है. IMD  के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते पटना का अधिकतम तापमान 31 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसापास रहने की संभावना है. 

IMD का अनुमान

इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सारण, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, वैशाली जिलों में आज गरज-चमक और 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement