बिहार के फुलवारीशरीफ में दो बच्चियों के साथ रेप और अपहरण के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि रेप और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान देवानंद राय के रूप में हुई है. उसी ने घटना को अंजाम दिया था.
एसएसपी ने बताया कि दोनों बच्चियां आरोपी के पास गोबर लेने गई थीं, लेकिन आरोपी बच्चियों को बहला-फुसलाकर पास वाली सुनसान जगह पर ले गया. इस मामले में रेप से इनकार नहीं किया जा सकता. आरोपी ने वारदात के बाद बच्चियों के चेहरों पर पथरीली चीज से वार किया था. आरोपी पहले भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है, जिसके बाद उसके पड़ोसियों ने उसकी पिटाई की थी.
यहां देखें वीडियो
8 जनवरी को लापता हो गई थीं दोनों लड़कियां
दरअसल, 8 जनवरी को दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई थीं. अगले दिन एक लड़की मृत मिली थी, जबकि दूसरी घायल हालत में मिली थी. इस मामले में पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं. पुलिस ने 2-3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें एक आरोपी देवानंद राय की पहचान कर ली गई.
एम्स से आई रिपोर्ट में क्या आया सामने
पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह साइको किलर तो नहीं है, लेकिन उसकी मानसिकता विकृत है. एम्स से आई रिपोर्ट में पता चला है कि दोनों नाबालिगों के साथ रेप किया गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.