बिहार की राजधानी पटना (Patna) के प्राइवेट स्कूल Tiny Tot Academy में तीन साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे का शव स्कूल के गटर में पड़ा था. इस बारे में पता चलने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने सड़क जाम कर स्कूल में आग लगा दी. परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. बच्चा कल दोपहर 3 बजे से लापता था.
सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि कल बच्चे के अपहरण का मामला दीघा थाने में दर्ज हुआ था. इसके बाद छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसमें पता चला कि बच्चा स्कूल के अंदर गया था, बाहर नहीं आया. स्कूल के दो बच्चों ने कबूल किया है कि बच्चे के शव को स्कूल के रूम में ही सीवरेज में रखा था. पुलिस ने बॉडी को निकाला है. अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दरअसल, यह मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र में टिनी टॉट अकादमी (Tiny Tot Academy) का है. स्कूल के चेंबर में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मंच गया. बच्चे की शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि उसका नाम आयुष है. बच्चे के परिजनों का कहना है कि बच्चा घर से स्कूल गया, लेकिन वापस नहीं आया. जब स्कूल में जाकर पूछा तो स्कूल प्रबंधक ने कहा कि आपका बच्चा घर चला गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: इंद्रपुरी में 11 साल के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझी, पिता की प्रेमिका निकली कातिल, जानें वजह
परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने दीघा थाने में केस दर्ज कराया. परिजन स्कूल के ही इर्द-गिर्द बच्चे को खोजने का प्रयास करते रहे. जब स्कूल परिसर में गटर के चैंबर का ढक्कन हटाकर देखा गया तो परिजन चीख पड़े. बच्चे का शव गटर में पड़ा था, जो पूरी तरह फूल चुका था. इसकी सूचना दीघा थाने में दी गई.
बच्चे की मौत से परिजन और आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सभी ने स्कूल में आग लगा दी और पटना दीघा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.