बिहार के पटना सिटी में गुरुवार को एक सरिया कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम उदय राय था. वो मौजीपुर के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने घर के पास गोली मार कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
उदय राय हर दिन की तरह ही दुकान को बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि अचानक अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. ये घटना उनके घर के पास ही हुई, अपराधियों ने उनके सर में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए.
व्यापारी की मौत से घर में पसरा मातम
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में उदय राय को इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही कारोबारी उदय राय के घर में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: नोएडा-गुरुग्राम का AQI संतोषजनक, पटना की हवा 'खराब', जानें अपने शहर के प्रदूषण का हाल
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ निखिल कुमार और थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.
विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया
शुक्रवार की सुबह भारी संख्या में लोग उनके आवास पर इकट्ठा हो गए. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पटना बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नक्शा युद्ध, BJP ने जारी किया 'AAP का अपराध', आम आदमी पार्टी ने निकाला 'क्राइम कैपिटल'
बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या: परिजन
घटना के बाद मृतक के बेटे प्रिंस कुमार का बयान आया है. प्रिंस ने कहा कि मैंने अपने घर की छत से देखा कि मेरे पिता जी घर के पास बुलेट से आ गए, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने मेरे पिता को गोली मार दी, जिससे वो नीचे गिर गए. उसके बाद हमलोग उनको अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.