बिहार में विधानसभा सत्र चल रहा है. इस दौरान राज्य में गंगा जल के प्रदूषित होने का मामला उठाया गया. आरजेडी के विधायक मुकेश कुमार यादव ने सदन के अंदर प्रश्नोत्तरकाल में सरकार से सवाल किया. वे गंगा जल लेकर विधानसभा में पहुंचे थे.
आरजेडी विधायक का कहना था कि गंगा के जल में टोटल कोलीफॉर्म जीवाणु तय मानक से ज्यादा है. विधायक के सवाल पर सरकार की तरफ से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हो रहा है. गंगा के जल को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार प्रोजेक्ट चला रही है.
बताते चलें कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई. सदन में सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही हुई. विधानसभा में दोपहर 2 बजे से राज्य सरकार के बजट पर चर्चा शुरू होगी. विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे से शुरू हुई.
यह भी पढ़ें: रमजान के महीने में वो रोजा रख रहे हैं? बिहार में टीका-टोपी पर विवाद के बीच बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल
इससे पहले मंगलवार को नीतीश सरकार के कामकाज को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग ले रहे तेजस्वी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया था. यादव ने कहा था, सरकार खटारा, सिस्टम खटारा, मुख्यमंत्री थका-हारा, आदमी घूम रहा है मारा-मारा.
तेजस्वी ने बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेताओं पर निशाना साधा और पुराने बयान याद दिलाए.
यह भी पढ़ें: 'लालू यादव को हमने ही बनाया...', विधानसभा में तेजस्वी पर आगबबूला हुए CM नीतीश