scorecardresearch
 

Bihar Weather: बिहार में आंधी-बारिश से फिर बदलेगा मौसम, कम होगा तापमान, जानें हफ्तेभर का IMD अपडेट

आईएमडी पटना ने विशेष रूप से दक्षिणी बिहार में बादल गरजने और ओले गिरने की आशंका जाहिर की है. इनमें कुल 20 जिले शामिल हैं. राज्य में येलो अलर्ट के जरिए लोगों को सचेत भी किया गया है. माना जा रहा है कि इस दौरान होने वाली बारिश प्री मॉनसून वाली होगी.

Advertisement
X
Patna weather update
Patna weather update

बिहार के मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पटना समेत कई जिलों में 19 और 20 मार्च को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही तेज गरज और बारिश होने की भी संभावना है. हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

Advertisement

प्रदेश में 19 से 21 मार्च यानी तीन दिन हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिलेगी. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत महसूस होगी. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर बिहार के मौसम पर देखने को मिलेगा. वहीं सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार में दिखेगा. पटना मौसम विभाग ने एक्स पर जानकरी दी है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

 

Patna weather

हफ्ते भर कैसा रहेगा प्रदेश का तापमान

राज्य में आज यानी 18 मार्च को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 31 तक रह सकता है. वहीं आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है. जो गिरकर 18 डिग्री तक पहुंच सकता है.  जबकि अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री से 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

IMD के मुताबिक राज्य में 19 से 21 मार्च तक बारिश देखने को मिलेगी . इसके बाद प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत तो मिल जाएगी. लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं 22 मार्च को आसमान में धूप के साथ-साथ बादल छाए रह सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement